सर्वोदय नगर,मॉडल रोड,देवकी चौराहा एवं चावला मार्केट,नन्दलाल चौराहा,परमपुरवा के जलभराव वाले स्थलों का किया निरीक्षण
Kanpur । ।महापौर प्रमिला पाण्डेय के द्वारा सर्वोदय नगर आरटीओ आफिस मॉडल रोड,देवकी चौराहा एवं चावला मार्केट,नन्दलाल चौराहा,गोविन्द नगर,परमपुरवा में जलभराव होने पर जनता को हुई परेशानी के सम्बन्ध में नगर आयुक्त,मुख्य अभियन्ता सिविल,महाप्रबन्धक, जलकल के साथ निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम महापौर प्रमिला पाण्डेय,पार्षद नवीन पण्डित, नगर आयुक्त, मुख्य अभियन्ता सिविल,महाप्रबन्धक, जलकल चावला मार्केट पहुॅची, तत्काल मौके पर मेट्रो अधिकारियों को बुलाकर कहा की बारा देवी में जल कल की 32 फुट पर पड़ी सीवर लाईन को मेट्रो के द्वारा 16 फुट पर डाल दी गयी है, को ठीक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, किन्तु अभी तक उक्त सीवर लाईन को 32 फुट के बराबर नहीं किया गया है,
जिसके कारण सीवर एवं बरसाती पानी आगे नहीं बढ़ पा रहा है एवं बार-बार जलभराव हो रहा है,जिससे जनता परेशान हो रही है। तत्पश्चात् देवकी चौराहा पर डॉट नाला बन्द किये जाने पर सर्वोदय नगर आरटीओ आफिस मॉडल रोड,पाण्डु नगर में जल भराव हो रहा है।
देवकी चौराहे पर डॉट नाले को मेट्रो द्वारा बन्द किये जाने के कारण जनता को परेशानी हो रही है एवं जलभराव भी हो रहा है,इसे प्राथमिकता पर ठीक कराया जाये।इस अवसर पर पार्षद नवीन पण्डित,नीरज बाजपेई,नगर आयुक्त सुधीर कुमार,सैय्यद फरीद अख्तार जैदी मुख्य अभियन्ता,महाप्रबन्धक जल कल आनन्द कुमार त्रिपाठी,रामेन्द्र पाण्डेय,अधिशाषी अभियन्ता,जोन-5 जलकल एवं मेट्रो के अधिकारी उपस्थित रहे।