Kanpur । शहर के अतिक्रमणकारियों से अतिक्रमण हटाने की अपील करते हुए गुरुवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों, वाहनों के साथ फुटपाथ, नाले-नालियों पर अतिक्रमण हटाये जाने के सम्बन्ध में रैली निकाली गयी।
उक्त रैली परेड सद्भावना चौकी से प्रारम्भ होकर नई सड़क, शक्कर पट्टी, नयागंज, जनरलगंज होते हुए बिरहाना रोड में समाप्त हुई। महापौर के द्वारा रैली के माध्यम से फुटपाथ, नाले-नालियो पर अतिक्रमण कांे स्वयं हटाये जाने की अपील की गयी ।
अतिक्रमण हटने से नगर निगम कर्मियों को सफाई करने के साथ-साथ आवागमन में जनता को परेशानी नहीं होगी। इस अवसर पर पार्षद जनरलगंज अमित गुप्ता, नगर आयुक्त सुधीर कुमार, अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव, अधिशाषी अभियन्ता, जोन-1 नानक चन्द्र, जोन-4 आर0के0 तिवारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 अजय संख्वार, डा0 अमित सिंह, डा0 चन्द्रशेखर, जेडएसओ जोन-1 अमित, जोन-2 सुशील गुप्ता, जोन-3 आशीष वाजपेई, जोन-4 देवेन्द्र जोन-5 अवनीश जोन-6 विजय शंकर शुक्ला, रबिश इंचार्ज रफजुल रहमान, अवर अभियन्ता जीवेक, कर अधीक्षक राजू गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।