नवरात्र व ईद के मद्देनजर महापौर ने जलकल के अधिकारियों के साथ की बैठक
Kanpur ।जल कल मुख्यालय में महापौर प्रमिला पांडेय के द्वारा जलकल अधिकारियों के साथ नवरात्र, ईद में आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक की गयी।
बैठक में महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महानगर में तपेश्वरी देवी मन्दिर, काली मन्दिर बंगाली मोहाल, काली मठिया शास्त्री नगर, बारा देवी मन्दिर, जंगली देवी किदवई नगर, वैष्णो देवी दामोदर नगर इत्यादि मन्दिरों के साथ-साथ ईद में मस्जिदों के आस-पास सीवर भराव, सीवर ढक्कन खुले न हो।
मन्दिरों एवं मस्जिदों के आस-पास पेयजल की भी व्यवस्था हो। महापौर ने निर्देशित किया इस वर्ष बारा देवी, जंगली देवी एवं तपेश्वरी देवी में मन्दिरों एवं प्रमुख मस्जिदों के बाहर फुहारे वाले पंखे लगाये जाये। साथ ही नवरात्रों में प्रातः 05 बजे से जलापूर्ति की जाये।
महापौर के द्वारा बैठक में ग्रीष्म ऋतु में प्याऊ के सम्बन्ध में महाप्रबन्धक जलकल आनन्द कुमार त्रिपाठी ने अवगत कराया कि रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बड़े बाजार, पोस्टमार्टम हाउस के बाहर टैंकर खड़े किये जाते है एवं शहर के कई अन्य स्थानों पर अस्थायी प्याऊ लगाये जाते है। महापौर ने निर्देशित किया पोस्टमार्टम हाउस के पास किराये का स्थान लेकर वाटर कूलर की व्यवस्था की जाये एवं प्याऊ इत्यादि की व्यवस्था 15 अप्रैल 2025 से प्रारम्भ हो जाये।
महापौर ने परेड के पीछे नारायणी धर्मशाला के पास सीवर भराव के सम्बन्ध में नाराजगी व्यक्त कराते हुए कहा वहॉ कई पाइप रखे हुए है एवं सीवर भराव हो रहा है, इसे तत्काल ठीक कराया जाये।
महापौर ने राजस्व वसूली के सम्बन्ध में पूछे जाने पर महाप्रबन्धक जलकल आनन्द कुमार त्रिपाठी ने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 23-24 में जलकल का लक्ष्य 120 करोड़ का था, जिसके सापेक्ष 145 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई थी। वित्तीय वर्ष 24-25 का लक्ष्य 145 करोड़ का है, इसके सापेक्ष अबतक 199 करोड़ का राजस्व प्राप्त हो चुका है। महापौर के द्वारा बडे़ बकायेदारों के सम्बन्ध में पूछे जाने पर अवगत कराया कि रेलवे से अभी कोई राजस्व प्राप्त नहीं हो रहा है।
हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से नगर निगम, कानपुर का मुकदमा चल रहा था, जिसमें मा0 न्यायालय में गृहकर एवं जलकर, सीवरकर के सम्बन्ध में वाद विचाराधीन है, जिसपर जल्द निर्णय पारित होने वाला है, एचएएल से जलकल 06 करोड़ का राजस्व प्राप्त होना है।
बैठक में अधिशाषी अभियन्ता, जलकल जोन-1, राजकुमार सिंह, जोन-2 जगतपाल, जोन-3 नबीला खान, जोन-4 पी0के0सिंह, जोन-5 रामेन्द्र पाण्डेय, जोन-6, मो0 शमीम एवं अन्य सहायक, अवर अभियन्ता इत्यादि भी उपस्थित रहे।