Monday, March 10, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
spot_imgspot_imgspot_img
HomeकानपुरKanpur : महापौर ने सीवर और जलापूर्ति को लेकर जलकल ,नगर निगम...

Kanpur : महापौर ने सीवर और जलापूर्ति को लेकर जलकल ,नगर निगम व मेट्रो के अभियंताओं के साथ की बैठक

जलकल ,नगर निगम के अभियंताओं ने मेट्रो को बताई समस्याएं

कानपुर।नगर निगम मुख्यालय स्थित समिति कक्ष में महापौर की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन, नगर निगम एवं जल कल के साथ बैठक की बैठक में मेट्रो कारण सीवर एवं जलापूर्ति की समस्या के निस्तारण के सम्बन्ध में जोन वार चर्चा की गयी।

जोनल अभियन्ता, जोन-6 जलकल मो0 शमीम द्वारा कल्याणपुर मेट्रो स्टेशन, गुरूदेव स्टेशन, डबल पुलिया के पास सीवर लाईन टूटने के सम्बन्ध मे मुख्य अभियन्ता मेट्रो अरविन्द मीणा ने अवगत कराया कि कल्याणपुर में सीवर चेम्बर साफ कराये जाने के साथ ढक्कन लगवा दिये गये है।

साथ ही कल्याणपुर स्टेशन के पास बारिश का पानी भरा रहता था, उसे भी ठीक करा दिया गया है, वहां पर पानी क्रास नहीं कराया जा सकता है क्यों कि सड़क का लेबल ऊॅचा है। साथ ही अन्य स्थानों पर जहॉ सीवर लाईन से सम्बन्धित समस्या है उसे एक सप्ताह में ठीक करा दिया जायेगा। जोनल अभियन्ता, जोन-6 जलकल मो0 शमीम द्वारा यह भी अवगत कराया कि गया विजय नगर क्षेत्र की जनता को जलापूर्ति लाईन में क्षति के कारण पानी नहीं मिल पा रहा है,।

जिससे क्षेत्रीय जनता परेशान है। मुख्य अभियन्ता मेट्रो ने अवगत कराया कि एक -दो दिन में समस्या का निराकरण करा देंगे।महापौर ने मेट्रो अधिकारियों से कहा कि विश्वविद्यालय के पास की सड़क बहुत खराब हो गयी है, इसे जल्द ठीक कराया जाये। मुख्य अभियन्ता मेट्रो अरविन्द मीणा ने अवगत कराया कि नगर निगम को वहॉ पर नाले में एक क्रास पाइप डालना है।

क्रास पड़ने के साथ सफाई होने पर सड़क तत्काल बना दी जायेगी। जिसके कारण सड़क अधूरी है, अधिशाषी अभियन्ता,जोन-6 आर0के0 सिंह ने अवगत कराया कि आज सायं तक क्रास पड़ जायेगा। महापौर द्वारा मेट्रो अधिकारियों से पूछा अभी आपका कार्य कितना समय और लगेगा, मुख्य अभियन्ता मेट्रो अरविन्द मीणा ने अवगत कराया कि आई0आई0टी0 से नौबस्ता लाईन में काफी कार्य हो गया है, सी0एस0ए0 बर्रा-8 में लगभग 02 वर्ष और लगेंगे।

महाप्रबन्धक जल कल आनन्द कुमार त्रिपाठी ने मेट्रो अधिकारियों से कहा कि होली का त्योहार काफी निकट है, इसलिये लाईन शिफ्ंिटग का कार्य होली तक न किया जाये। मुख्य अभियन्ता सिविल सैय्यद फरीद अख्तर जैदी ने कहा शास्त्री चौक के पास पैच करा कर रास्ता थोड़ा चौड़ा करा दें, क्यों कि आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। जोनल अभियन्ता, जोन-5 जलकल रामेन्द्र पाण्डेय ने अवगत कराया कि मेट्रो के कार्य के कारण बर्रा-8 में सीवर लाईन टूट गयी है उसे ठीक कराया जाये।

नाले में सिल्ट होने के कारण नहीं बन पा रही फुटपाथ

जोनल अभियन्ता जोन-4, l आर0के0 तिवारी ने कहा कि बी0एन0एस0डी0 कॉलेज से राजकीय इंटर कॉलेज तक नाला पूर्णतया सिल्ट से भरा है, जिसके कारण फुटपाथ नहीं बन पा रहा है, इसकी सफाई करायी जाये। महापौर ने निर्देशित किया कि म्योर मिल का नाला भी दिखवाकर ठीक कराये। मुख्य अभियन्ता मेट्रो अरविन्द मीणा ने कहा इसे दिखवाकर जल्द ठीक करा देंगे।

जोनल अभियन्ता जोन-3 नगर निगम राजेश कुमार ने कहा कि बसंत विहार का नाला टूट गया है, साथ ही हमीरपुर रोड का पैच टूट गया है। मुख्य अभियन्ता मेट्रो अरविन्द मीणा ने अवगत कराया कि बसंत विहार का नाला नाला निर्माण कार्य प्रगति पर है और 20 मार्च तक पूर्ण हो जायेगा। बारा देवी में स्टेशन का निर्माण कार्य अभी चल रहा है, इसलिये वहॉ पर पैच नहीं करा सकते है, किन्तु उसे मोटरेबुल करा देंगे।

जोनल अभियन्ता, जोन-3 जलकल नबीला खातून ने अवगत कराया कि किदवई नगर में डबल पेट्रोल पम्प के पास सीवर लाईन एवं मेन होल डैमेज हो गया है। मुख्य अभियन्ता मेट्रो अरविन्द मीणा ने कहा कि 80 मीटर सीवर लाईन वहॉ पर पड़ गयी है। साथ ही बारा देवी में जो पिलर से लाईन दब गयी थी, वहॉ 300 मीटर नयी लाईन अलग से डाल दी गयी है।

जूही ब्रम्बुरिया में पानी में नहीं आर्य प्रेशर

जल निगम ने अवगत कराया कि जूही ब्रम्बुरिया में जलापूर्ति हेतु पानी में प्रेशर नहीं आ रहा है, क्षेत्र की जनता परेशान है। मुख्य अभियन्ता मेट्रो अरविन्द मीणा ने कहा कि इसे दिखवाकर ठीक करा देंगे।

गुरुदेव मेट्रो स्टेशन के नीचे लाइन डैमेज होने। से खराब हो रही सड़क

भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी ने अगवत कराय कि गुरूदेव मेट्रो स्टेशन के नीचे से हार्टिकल्चर की लाईन डेमेज है, साथ कर्व फुटपाथ से पानी आ रहा है, जिससे सड़क खराब हो रही है।

लाल इमली से बड़े चौराहे तक नहीं लगी लाइटे

प्रभारी मार्ग प्रकाश रमेश पाल ने अवगत कराया कि लाल ईमली से परेड, नवीन मार्केट की लाईट एवं आईएमए से बड़े चौराहे तक मार्ग प्रकाश की लाईट नही लगी हैै, मुख्य अभियन्ता मेट्रो अरविन्द मीणा ने अवगत कराया कि चूॅकि वहॉ अंडरग्राउन्ड कार्य कराया गया है, इसलिये प्रबन्ध निदेशक से वार्ता करके ही कार्य कराया जा सकता है।

ट्रैफिक सिग्नल के लिए मेट्रो ने दिए 9 लाख

अपर नगर आयुक्त मो0 अवेश ने कहा कि ट्रैफिक सिग्नल कई खराब हो गये है, साथ ही स्मार्ट सिटी के कई कैमरे खराब हो गये है। मुख्य अभियन्ता मेट्रो ने अवगत कराया कि ट्रैफिक सिग्नल ठीक कराने के लिये रू0 09 लाख ट्रैफिक विभाग, नगर निगम को उपलब्ध करा दिये गये हैं। जो कैमरे है वह स्टोर में रखा हुआ है, जो खराब हो गये है, उसे 06 मार्च तक ठीक करा देंगे।

न्यागंज मेट्रो स्टेशन पर नगर निगम करवा सकता है पार्किंग

मुख्य अभियन्ता मेट्रो अरविन्द मीणा ने कहा कानपुर सेन्ट्रल मेट्रो स्टेशन के स्ट्राम वॉटर को नाले से जोड़ने हेतु नगर निगम को अनुमति हेतु पत्र भेजा गया है, किन्तु अनुमति नही मिल पायी है। साथ ही नयागंज स्टेशन काफी चौड़ा हो गया है वहॉ पर नगर निगम पार्किंग निर्धारित कर लें अथवा मेट्रों को अनुमति दी द जाये।
मुख्य अभियन्ता सिविल सैय्यद फरीद अख्तर जैदी ने कहा मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा रोड सेफ्टी के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है कि सड़क पर टेबुल टाप, क्रमबल, साइनेज इत्यादि को देखते हुए शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। साथ ही कानपुर सेन्ट्रल मेट्रो स्टेशन के स्ट्राम वॉटर का नक्शा देखकर जल्द ही अनुमति दे दी जायेगी एवं नयागंज स्टेशन के पास नगर निगम पार्किंग संचालित करेगा।

महापौर ने कहा कमहानगर में मेट्रो परियोजना से जनता को काफी लाभ होगा, इसके लिये केन्द्र एवं उ0प्र0 सरकार का आभार व्यक्त करती हॅॅू, किन्तु जनता की परेशानियों को भी प्राथमिता के आधार पर निराकरण कराया जाये।बैठक में उ0प्र0 मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिशाषी अभियन्ता अर्जुन श्रीवास्तव,जीएलएम संजीव कुमार, मैनेजर कविता सिंह चौहान,सचिव जलकल पी0के0 सिंह, इत्यादि भी उपस्थित

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...