Tuesday, March 11, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
spot_imgspot_imgspot_img
HomeकानपुरKanpur : जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में देरी से महापौर...

Kanpur : जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में देरी से महापौर नाराज, तीन कर्मचारियों पर गिरी गाज

Kanpur ।जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने में देरी की गाज आखिर तीन कर्मचारियों पर गिर गई।शुक्रवार को महापौर ने नगर निगम मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग की बैठक बुला कर तीन कर्मचारियों को स्थानतरित करने का आदेश जारी कर दिया।बैठक में सबसे ज्यादा शिकायतें जोन 6 जन्म मृत्यु विभाग के लिपिक सौरभ सिंह को लेकर थी।जिस पर जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर आवेदकों से पैसा लेने का आरोप था।महापौर ने बैठक में अपर नगर आय़ुक्त प्रथम को निर्देश दिया कि लिपिक सौरभ सिंह को जोन 6 से तत्काल हटाकर गौशाला स्थानतरित कर दिया जाए।

#kanpur

वहीं महापौर ने स्वास्थ्य विभाग के कार्य में लगातार लापरवाही बरत रहे कर्मचारी बाबू आजाद एवं नासिर को भी हटाने के आदेश जारी कर दिए।मीटिंग में महापौर ने बुधवार तक सभी जोनल से जनवरी और फरवरी में जन्म और मृत्यु के कितने आवेदन आए और उनका निस्तारण एवं पिछले एक महीने में एनओसी को लेकर पूरी जानकारी मांगी है। महापौर ने हर अपर नगर आयुक्त को जोन में जन्म मृत्यु का लगातार निरीक्षण करने का आदेश दिए है।महापौर ने ये भी कहा कि हर जोन में एक बोर्ड लगेगा जिसमें जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का शुल्क व निर्धारित समय सीमा की जानकारी दी जाएगी।इस बोर्ड में संबंधित जोनल अधिकारी और महापौर का मोबाइल नंबर भी अंकित होगा।महापौर ने कहा कि अगर कोई निर्धारित शुल्क से अधिक रूपए मांगेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही महापौर ने कहा कि अगले महीने स्कूलों में एडमिशन शुरू होंगे ऐसे में जन्म प्रमाण पत्र एवं एनओसी बनवाने की प्रकिया तेज की जाए।जिससे अभिभावकों को नगर निगम के चक्कर ना

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...