Kanpur । मोतीझील प्रमिला सभागार में महापौर प्रमिला पांडेय के द्वारा माता की चौकी का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित जनों ने मातारानी के गीत गाए एवं भजनों का आनन्द लिया… माता की चौकी का शुभारंभ महापौर ने मां दुर्गा की आरती करके किया…
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि माता की चौकी का आयोजन कई वर्षो से किया जा रहा है।इस आयोजन से माता से राष्ट्र के सभी प्राणियों की सुख-समृद्धि की कामना की जाती है।बताते चले कि महापौर ने चैत्र एवं आश्विन के दोनों महीने के नवरात्रि में नंगे पैर रहती हैं।
इस अवसर पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमलता कटियार,जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, महिला मोर्चा अध्यक्ष सरोज सिंह, पूर्व पार्षद निर्मलमिश्रा,नमितामिश्रा,नीलम चौरसिया,पार्षद नवीन पंडित, आनन्द श्ुाक्ला, पवन पांडेय, राम नरायन, सौरभ देव, नीरज बाजपेई,अभिषेक गुप्ता मोनू,संतोष साहू,अंजुली आदर्श दीक्षित,शुभा विनय शुक्ला,शालू सुनील कन्नौजिया,अभिनव शुक्ला ‘गोलू’ इत्यादि उपस्थित रहे।