Kanpur। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध काउण्टी क्रिकेट क्लब की ओर से पन्द्रहवीं स्व. केएस
सक्सेना क्रिकेट प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें ग्रेजुुएट क्लब ने खेरापति क्लब को 80 रन से पराजित किया। जीत के साथ ही ग्रेजुएट क्लब ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
ग्रेजुएट क्लब ने 28 ओवर में छह विकेट पर 260 रन बनाए। टीम से अतफ खान ने 82, मयंक दुबे ने 56 और हेमंत ने 56 रन की अर्द्धशतकीय पारियां खेली, तो गेंदबाजी में शैलेंद्र पाल ने दो,विकास भरतरिया, आर्यन सक्सेना व बलराम वर्मा ने एक-एक विकेट चटकाए। जवाब में खेरापति क्लब की पूरी टीम 27.4 ओवर में 180 रन पर सिमट गई।
टीम से सौरभ सिंह ने 55 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली व आर्यन सक्सेना ने 32 रन का योगदान दिया, तो गेंदबाजी में बिलाल फिरोज ने तीन, मयंक दुबे ने दो, सचिन पांडे, शिवम शुक्ला, आलोक साहू, तनुज यादव ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
प्लेयर ऑफ द मैच मयंक दुबे को 61 रन और दो विकेट लेने के लिए चुना गया। शुक्रवार को वाईएमसीसी व एसएसएसए के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला
जाएगा। यह जानकारी केसीए सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।


