Kanpur । महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शिक्षाविधि, पत्रकारिता जगत के पुरोधा मौलाना अबुल कलाम आज़ाद कि पुण्यतिथि पर मुस्लिम उत्थान परिषद द्वारा पुष्पांजलि सभा का आयोजन इक़बाल लाइब्रेरी बांसमंडी मे पूर्व विधायक पं भूधर नारायण मिश्रा कि अध्यक्षता मे किया गया!पुष्पांजलि सभा मे वक्ताओ ने अबुल कलाम आज़ाद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपनी भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक पं भूधर नारायण मिश्रा ने अपने सम्बोधन मे कहाँ कि राष्ट्र वाद का मतलब विचारों कि स्वतंत्रता है जिसका आज आभाव दिख रहा है तथा मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने स्वतंत्रता आंदोलन को पत्रकारिता के द्वारा धार देने का काम किया तथा शिक्षा के क्षेत्र मे किये गए उनके प्रयासों को नकारा नहीं जा सकता।
विशिष्ट अतिथि के रूप मे अपने विचार रखते हुए वरिष्ठ पत्रकार दुर्गेद्र सिंह चौहान ने कहा कि आज हम ऋणी है अबुल कलाम आज़ाद के जिनकी पत्रकारिता के क्षेत्र मे योगदान के चलते इस क्षेत्र मे खडे है तथा कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन मे उनकी शुरुआत पत्रकारिता से ही हुई उन्होंने कहा खाली सीमाओं कि सुरक्षा ही राष्ट्रवाद नहीं है बल्कि आज विचारों कि स्वतंत्रता का आभाव है
प्रो खान फारुख ने तबशील से अपने विचारों रखते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मे उनका अनुकरणीय योगदान रहा आई आई टी सहित तमाम साहित्यिक संस्थानों को अमली जामा देने कर देश के नवजावानो को शिक्षा से जोड़ने का काम किया।
कार्यक्रम का संयोजन, एवं संचालन अतहर नईम ने किय
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से डॉ प्रभात बाजपेई, वरिष्ठ पत्रकार,जुबैर फारुकी विनोद पाण्डेय, हलीम उल्ला खा, ए के शुक्ल पवन गुप्ता, सैयद तौफ़ीक़ साजिश सर्,ज़िआउर रहमान अंसारी, बैतूल खान मेवाती, चंद्र मणि मिश्रा, राम चंद गुप्ता,श्याम देव सिंह उमाकांत बाजपेई दीप पाण्डेय, दीपक त्रिवेदी, प्रदीप दुबे,