Wednesday, October 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : बेटियों की शादी अब आसान, सरकार उठाएगी पूरा खर्च,नगर में...

Kanpur : बेटियों की शादी अब आसान, सरकार उठाएगी पूरा खर्च,नगर में पहला सामूहिक विवाह 2 नवम्बर को, आवेदन शुरू

www.cmsvy.upsdc.gov.in पर करें आवदेन
सर्दियों से लेकर बसंत तक कई बार गूंजेगी शहनाई और सजेंगे सामूहिक मंडप

Kanpur ।गरीब परिवारों की बेटियों की शादी अब सम्मान और भव्यता के साथ होगी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 2025-26 के अंतर्गत सरकार पूरा खर्च उठाएगी। कानपुर नगर को इस बार 959 जोड़ों का लक्ष्य मिला है। पहला सामूहिक विवाह 2 नवम्बर को होगा। इसके लिए आवेदन प्रारंभ हो चुका है।

खास बात यह है कि विवाह केवल शुभ लग्न पर ही होंगे।सरकार प्रत्येक विवाह पर एक लाख रुपये खर्च करेगी। इसमें 60 हजार रुपये सीधे कन्या के खाते में भेजे जाएंगे, 25 हजार रुपये की गृहस्थी सामग्री मिलेगी और 15 हजार रुपये पंडाल, भोजन व रोशनी जैसी व्यवस्थाओं पर खर्च होंगे। यह सहायता गरीब परिवारों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं मानी जा रही।

आसान है आवेदन की प्रक्रिया
योजना का लाभ लेने के लिए कन्या उत्तर प्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए तथा परिवार की सालाना आय तीन लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। विवाह की तिथि पर कन्या की आयु 18 वर्ष और वर की 21 वर्ष अनिवार्य है। अविवाहित, विधवा, परित्यक्ता और तलाकशुदा कन्याएँ भी पात्र हैं। निराश्रित और दिव्यांग कन्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

विवाह से कम से कम एक सप्ताह पहले तक विभागीय पोर्टल www.cmsvy.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और बैंक पासबुक की छायाप्रति अपलोड करनी होगी।

जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह ने बताया कि योजना का उद्देश्य न केवल आर्थिक सहारा देना है बल्कि गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह को सम्मानजनक बनाना भी है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह केवल रस्म नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और साझा जिम्मेदारी का प्रतीक हैं।

*नवंबर से मार्च तक 33 शुभ तिथियाँ*
नवंबर 2025 – 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25, 30
दिसंबर 2025 – 4, 5, 6
फरवरी 2026 – 4, 5, 6, 8, 10, 12, 14, 19, 20, 21, 24, 25, 26
मार्च 2026 – 2, 3, 4, 7, 8, 9, 11, 12

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...