Wednesday, January 14, 2026
HomeकानपुरKanpur। सड़क सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा ,...

Kanpur। सड़क सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा , ब्लैक स्पॉट्स को खत्म करने पर हुआ विचार

Kanpur। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप  सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक नवीन सभागार, सरसैया घाट में संपन्न बैठक हुई, जिसमें जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए जिन्होंने अपने -अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।

#kanpur

बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में स्थित ब्लैक स्पॉट्स को खत्म करने पर विचार किया गया। सांसद मिश्रिख अशोक रावत ने नगर में मौरंग से लदे ओवरलोडेड ट्रकों के आवागमन पर चिंता जाहिर करते हुए।

 

हमीरपुर राजमार्ग पर जाम व दुर्घटनाओं इत्यादि के विषय में अवगत कराते हुए इन समस्याओं की निराकरण हेतु ठोस प्रयास किए जाने की मांग की। उन्होंने सड़क सुरक्षा के संबंध में ‘4E’ एजुकेशन, एनफोर्समेंट, इमरजेंसी और इंजीनियरिंग, जो सड़क सुरक्षा में सुधार का एक बेहतरीन मॉडल साबित हो सकता है, को धरातल पर लागू करने की भी मांग की।

विधायक सरोज कुरील ने कानपुर में कबरई राजमार्ग में स्थित छह ब्लॉक स्पॉट्स के अलावा गांव के किनारे बसे हुए इलाकों में गांव की शुरुआत व अंत में स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग की। इस पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।

 

मा. विधायक सुरेंद्र मैथानी ने जेके मंदिर के पास, नौरैया खेड़ा बाई पास पर और थम्सअप चौराहे पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की बात की मांग की। उन्होंने भौती – जाजमऊ उजएनी ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं की समस्या उठाई। श्री मैथानी ने पनकी धाम मंदिर के पास स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की।

इस पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई उक्त समस्याओं के संबंध में लोक निर्माण विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से समय से निस्तारण के निर्देश दिए गए।

 

वहीं,एनफोर्समेंट (परावर्तन) के संबंध में पुलिस विभाग के अधिकारियों ने अवगत कराते हुए कहा कि मार्च 2025 तक जनपद में गाड़ियों के 14000 चालान किए जिसमें 6920 गलत दिशा में वाहन चलाने 103 ड्रिंक एंड ड्राइव व 144 बिना लाइसेंस ड्राइविंग करने वालों के चालान किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...