Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त स्पार्क क्लब की ओर से तृतीय स्व. धनेश्वरी देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया। इसमें भारत क्लब ने स्पार्क क्लब को 15 रन से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

मंधना स्थित चंद्रा क्रिकेट अकादमी मैदान पर टॉस जीतकर स्पार्क क्लब ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत क्लब की टीम ने रोहित वर्मा की शानदार 80 रनों की पारी और शिवा राजपूत के 67 रनों की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 20 ओवरों में 218 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
स्पार्क क्लब की ओर से शेखर सुमन ने तीन विकेट चटकाए, जबकि अंबुज और आयुष प्रजापति को दो-दो सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पार्क क्लब की टीम ने आयुष प्रजापति के 47 रन और शेखर सुमन के संघर्षपूर्ण 35 रनों के सहारे मुकाबले को जीतने का प्रयास किया, लेकिन पूरी टीम 32.2 ओवर में 203 रनों पर सिमट गई। भारत क्लब की गेंदबाजी में मनु सिंह और देवेंद्र सिंह ने तीन-तीन विकेट झटके।
मैच में उत्कृष्ट गेंदबाजी के लिए मनु सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। अब फाइनल मैच भारत क्लब बनाम यूथ क्लब के बीच 19 जनवरी को सुबह नौ बजे से खेला जाएगा, यह जानकारी टूर्नामेंट सचिव नीरज वर्मा द्वारा दी गई।


