Wednesday, January 14, 2026
HomeकानपुरKanpur : सीबीएसई रिजल्ट में "मानिक" ने बिखेरी चमक बारहवीं 95 प्रतिशत...

Kanpur : सीबीएसई रिजल्ट में “मानिक” ने बिखेरी चमक बारहवीं 95 प्रतिशत से उत्तीर्ण

आई.ए.एस का है सपना, गुरुजनों ने बधाई दी
Kanpur ।  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों ने कानपुर में उत्साह का माहौल बना दिया है। कल्याणपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे शहर का नाम रोशन किया है।
जहां एक ओर विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल था तो दूसरी ओर परिजनों ने मिठाइयां बांटने का उत्साह था। इसी कड़ी में कल्याणपुर आवास विकास निवासित छात्र मानिक मौर्य ने नाम के अनुरूप विज्ञान वर्ग इंटरमीडिएट में 95 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। छात्र मानिक मौर्य की मेहनत और लगन ने न केवल उनके माता-पिता गौरवान्वित हुए, बल्कि विद्यालय के गुरुजनों और प्रबंधन को भी गौरवान्वित किया।
माता-पिता और शिक्षकों को दिया सफलता का श्रेय
मानिक मौर्य ने अपनी इस शानदार सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से 6 से 7 घंटे की पढ़ाई और कठिन विषयों पर विशेष ध्यान देकर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। बताते चले माता डॉ.नीतू कुशवाहा पेशे से सरकारी शिक्षिका है और पिता बिजनेसमैन है।
मानिक की इस सफलता पर खुशी जताते हुए माता और पिता ने मुंह मीठा कराया।इस उपलब्धि ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
 आई.ए.एस बनना चाहता है मानिक
12वीं की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले मानिक अग्रवाल ने कहा कि वह आगे की पढ़ाई पूरी कर आईएएस बनना चाहता है और यदि उसके बाद भी भविष्य में कोई अवसर मिलता है तो वह उस क्षेत्र में जाकर देश को मजबूती प्रदान करने के लिए काम करना चाहता है।
गुरुजनों ने दी बधाईयां
 विद्यालय के प्रधानाचार्य और  सभी गुरुजनों ने मानिक को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि इन छात्रों की मेहनत और समर्पण अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...