सीज और नष्ट किए गए खाद्य सामग्री की कीमत ₹53,51,291रुपए
खोया, पनीर, दूध, घी, मिठाई, नमकीन, ड्राई फ्रूट्स, खाद्य तेल, वनस्पति, रंगीन मीठे खिलौने आदि के 25 नमूने लेकर जांच को भेजा
सहायक आयुक्त (खाद्य)-II के नेतृत्व में चला अभियान
Kanpur ।जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।सहायक आयुक्त (खाद्य)-II संजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही की गई।
इस दौरान खोया, पनीर, दूध, घी, मिठाई, नमकीन, ड्राई फ्रूट्स, खाद्य तेल, वनस्पति, रंगीन मीठे खिलौने आदि के कुल 25 नमूने विभिन्न प्रतिष्ठानों से संग्रहित कर प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।अभियान के दौरान कुल कार्यवाही का मूल्यांकन कुल सीज/नष्ट खाद्य सामग्री का अनुमानित मूल्य ₹53,51,291 लाख के खाद्य सामग्री सीज व नष्ट की गई।
मुख्य कार्यवाहियां*
*मेसर्स-गायत्री तेल उद्योग, फजलगंज, खाद्य सचल प्रयोगशाला (एफएसडब्ल्यू) की जांच में संदेहास्पद पाए जाने पर35705 लीटर खाद्य तेल (अनुमानित मूल्य ₹53,,03,087/-)को खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सीज किया गया। उपरोक्त प्रतिष्ठान पर नजदीक समय में कालातीत होने वाले खाद्य तेल के टिन पर अग्रिम तिथि के सिटीकर लगाये जा रहे थे।
*मेसर्स-सत्यम स्वीट्स हाउस, महाराजपुर अस्वच्छ परिस्थितियों में निर्मित खराब गुणवत्ता के 75 किलोग्राम छेन(अनुमानित मूल्य ₹22,500/-) को खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा नष्ट कराया गया।
रेऊना, घाटमपुरअस्वच्छ परिस्थितियों में निर्मित खराब गुणवत्ता का 240 किलोग्राम खोया व बदबूदार दूध(अनुमानित मूल्य ₹23,000/-) नष्ट कराया गया।साथ ही 10 किलोग्राम वेजीटेबल फैट (अनुमानित मूल्य ₹2,704/-) को सीज किया गया।