Kanpur । प्रदेश स्तरीय महिला हाकी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर की टीम ने कानपुर की टीम को 4-0 से पराजित किया। सेमीफाइनल तक शानदार प्रदर्शन करने वाले कानपुर की टीम भले ही फाइनल में हार गई। लेकिन महिला खिलाड़ियों ने हाकी में बढ़ते कदम से प्रदेश भर को परिचित कराया।

ग्रीन पार्क के हाकी कोच शाहिद खां ने बताया कि सेमीफाइनल मुकाबले में कानपुर की टीम ने गोरखपुर मंडल को 6-0 से करारी शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में तीन गोल करने वाली माही ने प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में कुल नौ गोल कर सबका ध्यान आकर्षित किया।
कोच ने कहा कि ग्रीन पार्क के एस्ट्रो टर्फ पर खेलकर महिला खिलाड़ियों ने फाइनल तक का सफर तय किया। लंबे समय के बाद हाकी प्रतियोगिता में बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर हाकी खेल में शहर का दमखम दिखाया है।


