Saturday, November 15, 2025
HomeखेलKanpur : माधव और आर्यन के नाबाद शतकों से उप्र मजबूत

Kanpur : माधव और आर्यन के नाबाद शतकों से उप्र मजबूत

नागालैंड के खिलाफ रणजी मुकाबले के पहले दिन एक विकेट पर बनाए 301 रन

Kanpur। ओपनर माधव कौशिक और आर्यन जुयाल के नाबाद शतकों के दम पर मेजबान उत्तर प्रदेश ने ग्रीनपार्क में खेले जा रहे रणजी मुकाबले में नागालैंड के खिलाफ पहले दिन 90 ओवर में एक विकेट पर 301 रन बनाते हुए अपनी पहली जीत की उम्मीदें जगा दी हैं। विकेट पर इस समय माधव 120 और आर्यन 118 रन बनाकर खेल रहे हैं।

#kanpur
Oplus_131072

वहीं उप्र का एकमात्र विकेट अभिषेक गोस्वामी (55) का गिरा जिसे नागालैंड के इम्लीवति ने लिया।इस सीजन में तीन मुकाबलों में सात अंक लेकर एलीट ग्रुप-ए में पांचवें स्थान पर चल रही उत्तर प्रदेश की टीम शनिवार को नागालैंड के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करने के इरादे से उतरी।

#kanpur

कप्तान करन शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ओपनर अभिषेक गोस्वामी और माधव कौशिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी की। 37.5 ओवर में इम्लीवति ने अभिषेक को क्लीन बोल्ड कर टीम को पहली सफलता दिलायी। अभिषेक 100 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए।

#kanpur

जिसके बाद लंच घोषित कर दिया गया। इसके बाद माधव ने पहले पायदान पर उतरे आर्यन के साथ मिलकर नागालैंड के गेंदबाजों का कड़ा इम्तिहान लेते हुए टीम को बड़े स्कोर की राह दिखायी। दोनों बल्लेबाजो ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी अन्य नुकसान के 183 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 301 रनों तक पहुंचा दिया है।

इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने शतक भी पूरे किए। दिन का खेल खत्म होने तक माधव 268 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 120 और आर्यन 172 गेंदों में 15 चौके लगाकर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं नागालैंड के गेंदबाजों को आज काफी निराशा हाथ लगी, टीम से केवल इम्लीवति ही एकमात्र विकेट लेने में कामयाब हुए।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...