Wednesday, April 16, 2025
HomeखेलKanpur : मिस्टर स्फूर्ति लवकुश तो मिस स्फूर्ति का खिताब श्वेता ने...

Kanpur : मिस्टर स्फूर्ति लवकुश तो मिस स्फूर्ति का खिताब श्वेता ने जीता

 विभिन्न स्पर्धाओं खेल में खिलाड़ियों ने मेडल जीते
Kanpur। उप्र वस्त्र प्रोद्योगिकी संस्थान की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में मंगलवार को मिस्टर व मिस स्फूर्ति चुने गए। साथ ही संस्थान में खेलकूद प्रतियोगिताओं में बालक व बालिकाओं ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाकर पदक अपने नाम किए।
#kanpur
तो मिस्टर स्फूर्ति का खिताब लवकुश यादव और मिस स्फूर्ति का खिताब श्वेता ने अपने नाम किया। मिस्टर फ्रेशर अनुकल्प शर्मा और मिस फ्रेशर श्वेता को चुना गया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर संस्थान के प्रो. आलोक कुमार, प्रो. मुकेश कुमार सिंह, प्रो. अरूण कुमार पात्रा, डॉ. इंद्र प्रकाश मिश्रा, डॉ. अरुण कुमार सिंह गंगवार, डॉ. नीलू कॉम्बो, जितेंद्र कुमार गौतम, दीपेन्द्र सिंह नयाल, राजेश वर्मा आदि मौजूद रहे।
खेलकूद प्रतियोगिता के परिणाम—
बालक 100मी. दौड़ में लवकुश यादव पहले, देश दीपक दूसरे और सूरज सिंह यादव तीसरे स्थान पर रहे। बालिकाओं की 100मी. दौड़ में श्वेता पहले, प्राची दूसरे और हिमांशी तीसरे स्थान पर रहीं।
बालक वर्ग के शाॅटपुट में जांगेश थाकरे पहले, धर्मेंद्र यादव दूसरे और अमन कुमार तीसरे स्थान पर रहे, तो बालिका वर्ग की शॉटपुट में नेहा यादव पहले, हिमांशी दूसरे और सुजाता तीसरे स्थान पर रही।
बालक वर्ग के डिस्कस थ्रो में अमन कुमार पहले, जांगेश दूसरे और सूरज सिंह यादव तीसरे पर रहे, तो बालिकाओं में सुजाता पहले, नेहा यादव दूसरे और हिमांशी तीसरे पर रहीं।
बालकों की जैवलिन थ्रो में अनुज कुमार यादव पहले, अखंड प्रताप सिंह दूसरे और सूरज कुमार यादव तीसरे स्थान पर रहे, तो बालिकाओं के जैवलिन थ्रो में नेहा यादव पहले, सलोनी राय दूसरे और अंशिका जोहरी तीसरे स्थान पर रही।
बालक वर्ग की लंबी कूद मे लवकुश यादव पहले, देश दीपक दूसरे और अनुकल्प शर्मा तीसरे स्थान पर रहे, तो बालिकाओं की लंबी कूद में श्वेता पहले, डिवाइन दूसरे और वैष्णवी व हिमांशी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही।
बालक की 400 मी. दौड़ में लवकुश यादव पहले, सूरज कुमार यादव व अनुकल्प शर्मा संयुक्त रूप से दूसरे और आदित्या राज सिंह तीसरे स्थान पर रहे, तो बालिकाओं की 400 मी. दौड़ में श्वेता पहले, साक्षी यादव दूसरे और तीसरे स्थान पर डिवाइन लाइट रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...