Kanpur ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 का लाइव टेलीकास्ट विद्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों और शिक्षकों को जोड़ा गया, जहाँ उन्होंने नए-नए विचारों पर चर्चा की और विभिन्न सामाजिक व शैक्षिक समस्याओं के समाधान हेतु प्रोजेक्ट्स पर कार्य करने की रूपरेखा प्रस्तुत की।
बच्चों ने संकल्प लिया कि वे अपने नवाचार के माध्यम से राष्ट्र के विकास में योगदान देंगे।यह कार्यक्रम कल्याणपुर ब्लॉक प्रभारी श्रीमती अर्चना सैनी, प्राचार्या जीजीआईसी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर विद्यालय के शिवम दुबे को “विकसित भारत बिल्डथॉन” का विद्यालय प्रभारी नियुक्त किया गया। उनके नेतृत्व में सभी छात्र-छात्राएँ और शिक्षक मिलकर विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर कार्य करेंगे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सपना सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा,ऐसे कार्यक्रम बच्चों में शोध, सृजनात्मकता और आत्मनिर्भरता की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। बिल्डथॉन बच्चों को अपने विचारों को वास्तविक रूप देने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है।