Kanpur । जन्माष्टमी के पर्व पर घर-घर में उत्साह व उमंग की लहर है।हर जगह भगवान कृष्ण के बाल लीलाओं का चित्रण किया जा रहा है।बच्चों को राधा-कृष्ण के रूप में सजाया गया है।यह दृश्य अत्यंत हर्षोल्लास से भरा हुआ है।
जहां बच्चों का भोला और मासूम स्वरूप सभी को मोहित कर रहा है।माता-पिता अपने छोटे-छोटे बच्चों को नटखट कृष्ण और राधा के रूप में तैयार कर,जहां बाल कृष्ण की लीला और माखन चोरी के दृश्य विशेष आकर्षण का केंद्र हैं।
वही रावतपुर और गुरुदेव निवासी आनवी, अयांश का भगवान श्री कृष्ण का मनमोहक दृश्य देखने को मिला जो हाथों में बासुरी, सिर पर मोर पंख लगाए थे। वही जन्माष्टमी परबच्चों की मासूमियत और नटखटपन से सजी इन झांकियों में सभी की भागीदारी और उत्साह देखने लायक है।
हर कोई इस अवसर को अपने-अपने तरीके से मनाने में जुटा है।पूरे माहौल में ‘राधे-राधे’ की गूंज सुनाई दे रही है।इस पर्व की पवित्रता और भक्तिभाव को और भी बढ़ा देती है