Kanpur। केसीए की केडीएमए क्रिकेट लीग के पहले मैच में कानपुर इग्लेट्स ने राइडर्स क्लब को 81 रन से
मात दी। दूसरे मैच में कानपुर स्टारलेट्स ने प्रिंस क्लब को 85 रन से पराजित किया। जाजमऊ स्थित जेम्स मैदान पर खेले गए पहले मैच में कानपुर इग्लेट्स ने 38.3 ओवर में 239 रन बनाए।
टीम की ओर से उत्कर्ष सिंह 62 रन, गगन यादव ने 60 रन बनाए, तो गेंदबाजी में आदित्य शुक्ला ने तीन, अमन ठाकुर व अपूर्व सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा। करते हुए राइडर्स क्लब की पूरी टीम 31 ओवर में 158 रन पर ढ़ेर हो गई। टीम से अभस सिंह ने 41 व शाश्वत ने 40 रन बनाए, तो गेंदबाजी में हसन रजा ने सात विकेट अपने नाम किए।
उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। श्यामनगर स्थित पीएसी मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में कानपुर स्टारलेट्स ने 32.1 ओवर में 149 रन बनाए। टीम से रजल श्रीवास्तव ने 60 रन बनाए,तो गेंदबाजी में आर्यन प्रजापति ने तीन विकेट झटके। जवाब में प्रिंस क्लब की पूरी टीम कानपुर स्टारलेट्स की घातक गेंदबाजी के आगे 25 ओवर में 64 रन पर ऑलआउट हो गई।
टीम से सत्यम सिंह ने सर्वाधिक 19 रन बनाए, तो गेंदबाजी में गुरुविंदर सिंह ने पांच, विकास सिंह
ने दो विकेट अपने नाम किए। प्लेयर ऑफ द मैच गुरुविंदर सिंह को चुना गया। यह जानकारी
केसीए सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।


