Kanpur । डा.नागेंद्र स्वरूप मेमोरियल किड्स प्रीमियर लीग में बुधवार को जैन बुक इलेवन ने सुककूर इलेवन
को दो विकेट से मात दी। दूसरे मैच में एनटी क्रिकेट एकेडमी ने सूरज गुप्ता इलेवन को पांच विकेट से हराया। फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर पहले मैच में सुककूर इलेवन ने 16.5 ओवर में पूरी टीम 66 रन
पर सिमट गई।

टीम से शुभ गुप्ता ने सर्वाधिक 24 रन बनाए, तो गेंदबाजी में नमन पाठक ने तीन व सूर्या ने दो विकेट झटके। जवाब में जैन बुक इलेवन ने 15.2 ओवर में आठ विकेट पर 67 रन बनाकर मैच जीता। जीत में श्लोक निषाद ने 18 रन बनाए, तो गेंदबाजी में आनंद ने तीन विकेट झटके। प्लेयर ऑफ द मैच श्लोक निषाद को चुना गया। फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर दूसरे मैच में सूरज गुप्ता इलेवन की पूरी टीम 17 ओवर में 92 रन पर सिमट गई। टीम से अर्थव श्रीवास्तव ने 30 रन बनाए, तो गेंदबाजी में वी द्विवेदी व कार्तिक ने तीन-तीन विकेट अपने
नाम किए।
जवाब में एनटी क्रिकेट एकेडमी ने 14.5 ओवर में पांच विकेट पर 93 रन बनाकर मैच जीता। जीत में एसएम यादव ने 28 व जैश ने 16 रन बनाए, तो गेंदबाजी में प्रतीक साहू ने तीन विकेट अपने नाम किए। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब वी द्विवेदी को चुना गया। यह
जानकारी आयोजन सचिव एहसान इमरान ने दी।


