Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : लविश की आतिशी पारी, रवि की घातक गेंदबाज़ी से रेंजर्स...

Kanpur : लविश की आतिशी पारी, रवि की घातक गेंदबाज़ी से रेंजर्स विजयी

Kanpur। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित संडे लीग सीजन-8 में रविवार को चार मुकाबले खेले गए। पहले मैच में बीसीए लीजेंड ने नाइट स्काचर्स को सात विकेट से हराया। दूसरे मैच में
मेटाडोर फोम एकादश ने पटेल प्रापर्टीज को आठ विकेट से पराजित किया। तीसरे मैच में कलावती सुपर किंग्स ने डैम चार्जेज को 15 रन से मात दी। चौथे मैच में क्रेजी रेंजर्स ने राइजिंग कानपुुर वारियर्स को पांच विकेट से हराया।

#kanpur

सप्रू मैदान पर नाइट स्काचर्स ने 27 ओवर में आठ विकेट पर 138 रन बनाए। टीम से अविनाश ने 74 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में जिम चक व सुरेंद्र ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में बीसीए लीजेंड ने 19 ओवर में तीन विकेट पर 141 रन बनाकर मैच जीता। जीत में लविश श्रीवास्तव ने 82 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मनीष ने दो विकेट लिए।

प्लेयर ऑफ द मैच लविश को चुना गया। पीएसी मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में पटेल प्रापर्टीज ने 23.4 ओवर
में 168 रन बनाए। टीम से आशीष ने 35 रन बनाए, तो गेंदबाजी में दिव्यांशु व विजय सिंह ने तीन-तीन व मिशन गुप्ता ने दो विकेट झटके।

जवाब में मेटाडोर फोम एकादश ने 24.1 ओवर में
दो विकेट पर 172 रन बनाकर मैच जीता। जीत में शांतनु सिंह ने 78 व दिव्यांशु त्रिवेदी ने 69 रन बनाए, तो गेंदबाजी में विकास ने दो विकेट अपने नाम किए। प्लेयर ऑफ द मैच दिव्यांशु रहे। कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए तीसरे मैच में कलावती सुपर किंग्स ने 25 ओवर में सात विकेट पर 170 रन बनाए।

टीम से सौरव पाठक ने 68 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मुईन सिद्दीकी व जहीरुद्दीन ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। जवाब में डैम चार्जेज की पूरी
टीम 23.3 पर 155 रन पर ढ़ेर हो गई। टीम से देवेंद्र ने सर्वा​धिक 58 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सौरव पाठक, अंकुल व दिनेश ने दो-दो विकेट झटके।

प्लेयर ऑफ द मैच सौरभ पाठक को चुना गया। एचबीटीयू मैदान पर चौथे मैच में राइजिंग कानपुर वॉरियर्स ने 25 ओवर में आठ विकेट पर 182 रन बनाए। टीम से अकुंश चौहान ने 56 व अवनीत ने 52 रन की अर्द्धशतकीय पारियां खेली, तो गेंदबाजी में कुनाल पांडे, रवि सोनकर ने तीन-तीन विकेट झटके।

जवाब में क्रेजी रेंजर्स ने 23.3 ओवर में पांच विकेट पर 183 रन बनाकर मैच जीता। जीत में आयुष शुक्ला
ने 34 व हिमांशु शुक्ला ने 36 रन बनाए, तो गेंदबाजी में रिमी ने दो विकेट झटके। प्लेयर ऑफ
द मैच रवि सोनकर को दिया गया।
राइ​ि

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...