Kanpur: जीसी क्लब द्वारा आयोजित द्वितीय स्व.पं.केपी मिश्रा स्मारक क्रिकेट कप का शुभारम्भ रविवार को जूही कालोनी स्थित वेलफेयर सेंटर पार्क में हुआ। पहले मैच में एल्को इलेवन ने वेलफेयर सेंटर इलेवन को हराया।
इससे पहले मैच का शुभारम्भ प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरज बाजपेयी द्वारा किया गया। मैच में वेलफेयर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 149 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में एल्को इलेवन ने विराट के 57 रनों की मदद से 14 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। यह जानकारी आयोजक राजेश श्रीवास्तव ने दी।