Kanpur। स्व.आत्माराम अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 12 से 20 अगस्त तक आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में खेला जाएगा। केसीए से मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार पूल में बांटा गया है। हर ग्रुप में राउंड रॉबिन आधार पर मैच होंगे और प्रत्येक ग्रुप की टॉप टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।
फाइनल मैच फ्लड लाइट में खेला जाएगा। यह जानकारी गुरुवार को आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में हुई प्रेसवार्ता में आयोजन अध्यक्ष पीके श्रीवास्तव ने दी।उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को 1,11,000 रुपये, उपविजेता को 51,000 रुपये और द्वितीय उपविजेता को 11,000 रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी।
तीनों शीर्ष टीमों के खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफियां और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। सभी मुकाबले 20-20 ओवर के
खेले जाएंगे। 12 अगस्त को उद्घाटन में मैच और फाइनल मैच दूधिया रोशनी में खेल जाएगा। पहले दिन एक मैच होगा, जबकि दूसरे दिन से तीन मुकाबले एक दिन में खेले जाएंगे। प्रेसवार्ता में आयोजन सचिव शशिकांत खंडेकर, केसीए से दिनेश कटियार मौजूद रहे।