Kanpur । स्व. आत्माराम अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में पहले मैच में एसएआर जयपुरिया ने बीएनएसडी इंटर कॉलेज को 20 रन से मात दी। दूसरे मैच में डीपीएस उन्नाव के न आने के चलते क्राइस्ट चर्च कॉलेज को वॉकओवर मिला। तीसरे मैच में गुरु हरराय अकादमी ने डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर अवधपुरी को 86 रन से हराया।

आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब मैदान पर खेले गए पहले मैच में एसएआर जयपुरिया ने 20 ओवर में छह विकेट पर 145 रन बनाए। टीम से नैतिक ने 30 रन, विवान गांधी ने 25 रन बनाए, तो गेंदबाजी में यश पटेल ने दो, विराज, मयंक, विकास व ताहिर ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 125 रन ही बना सकी।

टीम से अनुराग कश्यप ने 26, पवन ने 25 व विराज निषाद ने 22 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में उद्देश्य ने दो, धैर्य, अनिमेश, रमन व मोहिन ने एक-एक विकेट चटकाया। प्लेयर ऑफ द मैच उद्देश्य को चुना गया।
दूसरे मैच में गुरु हरराय अकादमी ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 166 रन बनाए। टीम से शिवांश शर्मा ने 72 रन, हिमांशु ने 37 व वैदिक ने 32 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अर्थव राघव, गौरांग शुक्ला ने दो-दो को आउट किया। जवाब में डॉ. वीरेंद्र रूवरूप एजुकेशन सेंटर अवधपुरी की पूरी टीम 17.1 ओवर में 80 रन पर सिमट गई।
टीम से अर्थव ने सर्वाधिक 31 रन बनाए, तो गेंदबाजी में वैदिक दीक्षित ने चार, आर्यन पटेल ने तीन, शिवांश, कृष्णा व आदित्य ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। प्लेयर ऑफ द मैच वैदिक दीक्षित को चुना गया।

