Kanpur । कानपुर अंध विद्यालय में शुक्रवार को उड़ान एक आशा फाउंडेशन की ओर से नेत्रहीन बच्चों के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। टीम लारा और टीम तेंदुलकर के बीच 5 ओवर का मैच खेला गया। टीम लारा ने 3 विकेट खोकर 100 रन बनाए। जवाब में टीम तेंदुलकर 6 विकेट पर 74 रन ही बना सकी।
टीम लारा 26 रन के अंतर से मैच में विजय हुई। टीम तेंदुलकर के कप्तान हर्ष कुमार को बेस्ट बैट्समैन व टीम लारा के कप्तान नामिशराज को बेस्ट बॉलर का अवॉर्ड मिला। मैन ऑफ द मैच का खिताब टीम लारा के अभिषेक को मिला।

मैचोपरांच थाना काकादेव के इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह ने बच्चों को सम्मानित किया। इस मौके पर फाउंडेशन की अध्यक्ष संगीता सेंगर, आरपी सिंह, सुनील कुमार शर्मा शालिनी गुजराल, अनु मुगराई, पल्लवी रस्तोगी, रूबी खट्टर, सीमा सिंघानिया, मिली बल्ला, संगीता आदि रहीं।