Wednesday, January 14, 2026
HomeकानपुरKanpur : भूमाफिया का सिस्टम हुआ फेल, पुलिस स्टेशन से सीधा भेजा...

Kanpur : भूमाफिया का सिस्टम हुआ फेल, पुलिस स्टेशन से सीधा भेजा गया जेल

Kanpur । अनवरगंज पुलिस ने गैंगस्टर साहब लारी को गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया है। साहब लारी पर अवैध वसूली और मारपीट के साथ तोड़फोड़ का आरोप हैं। एक कपड़ा कारोबारी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि साहब लारी ने अपने गुर्गों के साथ उनकी दुकान में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की। घटना कारित करने के बाद उसने सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर तक तोड़ डाला था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर साहब लारी को गिरफ्तार कर लिया और गुरुवार को जेल भेज दिया है।साहब लारी के खिलाफ सरकारी जमीन पर कब्जा करने और बेचने के भी कई मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ उन्नाव में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई थी।

बताते चले कि थाना अनवरगंज क्षेत्र की फूल वाली गली स्थित कपड़ा कारोबारी मोहम्मद हसन ने बताया कि भूमाफिया साहब लारी से 2016 में सरसौल में एक प्लॉट का अनुबंध किया था। अनुबंध किये गए प्लॉट के विवादित होने की जानकारी होने पर उन्होंने प्लॉट छोड़ दिया था। जिसके बाद से भूमाफिया उनके ऊपर अवैध वसूली का दवाब बना रहा था।

विरोध करने पर बीते शुक्रवार को भूमाफिया साहब लारी ने अपने गुर्गों के साथ दुकान में घुसकर उनके भाइयों के साथ गाली-गलौज, मारपीट की। और साथ ही दुकान के सीसीटीवी में घटना कैद होने के कारण डीवीआर तक तोड़ दिया। इस मामले में अनवरगंज थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि आरोपी साहब लारी को गिरफ्तार किया गया है। और उसे जेल भेजा भेज दिया गया है। आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

जनपद उन्नाव से गैंगस्टर है साहब लारी

साहब अनवर लारी व उसके गुर्गों के खिलाफ सरकारी जमीन पर कब्जा कर उन्हें बेचने के कई मामले दर्ज हो चुके हैं। उसके खिलाफ उन्नाव की थाना गंगाघाट पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की थी। उन्नाव की गंगाघाट पुलिस ने करोड़ों की सरकारी जमीन बेचने वाले सहाब लारी और उसके गैंग में शामिल 9 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की थी।इस गैंग में गैंगलीडर सहाब लारी का चाचा नौशाद लारी उर्फ नौशाद अहमद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...