Tuesday, January 13, 2026
HomeकानपुरKanpur : बलिदान दिवस पर याद किए गए लाला लाजपत राय

Kanpur : बलिदान दिवस पर याद किए गए लाला लाजपत राय

Kanpur ।चंद्रशेखर आज़ाद जन कल्याण समिति भारत द्वारा शहीद लाला लाजपत राय के बलिदान दिवस पर लाजपत नगर तिराहा स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। लाला जी की प्रतिमा की साफ-सफाई कर माल्यार्पण किया गया।सभा में पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्र ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि देश की आज़ादी में उन्होंने भारत और भारत के बाहर जाकर अंग्रेज़ी साम्राज्यवाद के विरुद्ध संघर्ष किया था।

वे एक राष्ट्रसमर्पित देशभक्त सेनानी और महान नेता थे। आज उनके दिखाए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।कार्यकर्ताओं ने भी पुष्प अर्पित किए। सभा अध्यक्ष सर्वेश कुमार पांडे ’ ने लाला लाजपत राय की जीवनी पर बोलते हुए कहा कि गौरवशाली हुकूमत की दमनकारी नीति का विरोध करते हुए ‘साइमन कमीशन वापस जाओ’ बहिष्कार के प्रदर्शन में अंग्रेज़ों की लाठी से घायल लाला जी ने कहा था—‘मेरे ऊपर पड़ी यह लाठी अंग्रेज़ी ताबूत में कील का काम करेगी।

’सभा में संदीप साहू, कृष्णकांत अवस्थी, पंडित एस.एम. बाजपेई, अनिल त्रिपाठी, तिलक चंद्र कुरील, मनोज दुबे, मजीद इरशाद, संतोष पांडेय, बृजेश शर्मा, वीरेंद्र चतुर्वेदी, दिनेश त्रिपाठी, राजकुमार पाल, भूपेंद्र सिंह भदौरिया उपस्थित रहे।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...