Tuesday, January 13, 2026
HomeकानपुरKanpur : यशोदा नगर बाइपास पर ‘लेडी गैंग’ की दबंगई, सड़क बनी...

Kanpur : यशोदा नगर बाइपास पर ‘लेडी गैंग’ की दबंगई, सड़क बनी रणभूमि

Kanpur  यशोदा नगर बाइपास पर सोमवार देर रात उस समय हंगामा मच गया, जब चर्चित ‘दबंग लेडी गैंग’ के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। बीच सड़क पर हुई जमकर मारपीट से अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष की युवतियां एक-दूसरे पर लात-घूंसों से हमला करने लगीं। मौके पर मौजूद राहगीरों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन युवतियां लगातार अपशब्दों का इस्तेमाल करती रहीं। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों की युवतियां बर्रा थाना क्षेत्र की निवासी हैं।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सड़क पर खुलेआम दबंगई होती रही, लेकिन पुलिस मौके पर देर से पहुंची। लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क पर सुरक्षा के हालात बिगड़ते नजर आते हैं, तो अंदरूनी इलाकों की स्थिति का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। उन्होंने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं।
स्थानीय निवासियों ने सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ‘लेडी गैंग’ के वायरल वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन प्रभावी कार्रवाई न होने से इनके हौसले बुलंद हैं। इस घटना ने शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं।पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और वीडियो के आधार पर संबंधित युवतियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...