Monday, August 11, 2025
HomeकानपुरKanpur : बीएमएस के समारोह में बोले श्रम एवं सेवायोजन मंत्री,चुनौती का...

Kanpur : बीएमएस के समारोह में बोले श्रम एवं सेवायोजन मंत्री,चुनौती का सामना कर आगे बढ़ रही सरकार

Kanpur।श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर का कहना है कि प्रदेश सरकार उद्योगों और श्रमिकों के हितों के बीच संतुलन की चुनौती का सामना करते हुए आगे बढ़ रही है।जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज सभागार में भारतीय मजदूर संघ के 70वें वर्ष के समापन समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार के सामने कई चुनौतियां है

#kanpur

जिसमें उद्योग भी लगातार आगे बढ़ते रहें और श्रमिकों का हित भी प्रभावित न हो, यह सबसे बड़ी चुनौती है, जिसका सामना करते हुए आगे बढ़ा जा रहा है।उन्होंने कहा कि आज इज आफ डूइंग बिजनेस का जमाना है, जिसे लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है।

 

 

 

पीएम मोदी ने श्रमेव जयते का नारा दिया था, जिसे स्वीकार कर उसी दिशा में कार्य किया जा रहा है।वहीं, बीएमएस के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनुपम ने कहा कि संगठन का कार्य अब हर जिले में संगठित और असंगठित क्षेत्र में पहुंच गया है।उन्होंने कहा कि बीएमएस ने हमेशा राष्ट्रहित सर्वोपरि रखा और देश हित में काम करेंगे और काम के पूरे दाम लेंगे की बात कही है।

 

 

 

इस दौरान यहां पर बीएमएस के लिए लंबे समय से काम करने वाले पूर्व पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया।यहां पर बीएमएस के प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर राय और महामंत्री अनिल उपाध्याय से संगठन के कार्यों की रूपरेखा रखी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...