Saturday, July 26, 2025
HomeकानपुरKanpur : आकाश एजुकेशनल के कुशाग्र बैंगाहा ने जेईई एडवांस्ड में आल...

Kanpur : आकाश एजुकेशनल के कुशाग्र बैंगाहा ने जेईई एडवांस्ड में आल इंडिया 188 रैंक पाई

15 अन्य अकाशियन्स बने टॉप परफॉर्मर

Kanpur । आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड जो परीक्षा तैयारी सेवाओं में राष्ट्रीय अग्रणी है, गर्व से घोषणा करता है कि इसके कानपुर केंद्र के 16 छात्रों ने प्रतिष्ठित जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा में टॉप प्रदर्शन किया है।आईआईटी कानपुर द्वारा परिणाम घोषित किए गए।इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से छात्रों की लगन, अथक मेहनत और एईएसएल की विशेषज्ञ फैकल्टी व व्यापक पाठ्यक्रम द्वारा प्रदान की गई मजबूत शैक्षणिक सहायता की पुष्टि होती है।

#kanpur

कानपुर के कुशाग्र बैंगाहा ने जेईई एडवांस्ड 2025 में एआईआर 188 हासिल कर प्रभावशाली सफलता पाई। उनके साथ-साथ कई अन्य छात्रों ने भी कानपुर शाखा से सराहनीय प्रदर्शन किया, जिनमें अंश पटेल, ईशान उत्तम, शौर्य अवस्थी, कुणाल कटियार, आयांश निरंजन, श्रेयांश त्रिवेदी, नियाज़ अहमद, शंतनु यादव, हिमांश वर्षणी, ऋतिक यादव, रुद्र भारती, आशुतोष तांगूरिया, आकाश पटेल, आयुष पटेल, और मोहम्मद राहिल शेख शामिल हैं।अपनी यात्रा पर विचार करते हुए छात्रों ने कहा, “हम अकाश के आभारी हैं।

 

जिन्होंने हमें मजबूत शैक्षणिक आधार और निरंतर मार्गदर्शन दिया। एईएसएल की सामग्री और कोचिंग ने कठिन अवधारणाओं को कम समय में समझने में मदद की। यह सफलता उनके समर्थन के बिना संभव नहीं थी।

 

आकाश के क्षेत्रीय निदेशक, श्री डीके मिश्रा ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “यह परिणाम एईएसएल द्वारा छात्रों में स्थापित शैक्षणिक कठोरता और अनुशासन का प्रतिबिंब हैं। हमें अपने सफल छात्रों पर गर्व है और हम उन्हें आईआईटीएस और उससे आगे की पढ़ाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...