Kanpur । चाइनामैन कुलदीप यादव की फिरकी का जादू रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ फिर चला। कुलदीप ने एशिया कप के खेले गये मैच में टीम इंडिया की तरफ से सर्वाधिक तीन विकेट लेकर पाकिस्तानी टीम को 127 रनों के कम स्कोर पर रोका। वहीं एशिया कप के पहले मैच में भी कुलदीप ने यूएई के खिलाफ मात्र सात रन देकर चार विकेट झटके थे।
पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा टीम इंडिया की जीत में कुलदीप की भूमिका काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है और आज भी वह इस कसौटी पर खरे उतरे।कुलदीप आज टी-20 प्रारूप में पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार उतरे थे और उन्होंने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट झटके।
जिसमें उनके पास हैट्रिक का मौका भी आया लेकिन वह सफल न हो सके। 13वें ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप ने पहले हसन नवाज को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया फिर अगली ही गेंद पर नए बल्लेबाज मोहम्मद नवाज को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखायी। इस मैच में पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक 40 रन बनाने वाले साहिबजादा फरहान को भी कुलदीप ने ही अपना शिकार बनाया।
शुरुआत से विकेट का एक छोर संभाले साहिबजादा को कुलदीप ने 17वें ओवर की पहली गेंद हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कर पाकिस्तानी टीम को 127 रनों पर रोकने में सफलता दिलायी।
42 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 76 विकेट ले चुके चाइनामैन ने पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक छह वनडे मैच खेले हैं। जिसमें विश्वकप, एशिया कप और चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले शामिल हैं। इन सभी मैचों को मिलाकर कुलदीप ने 14 विकेट हासिल किए हैं।
इसी वर्ष फरवरी में दुबई में चैम्पियंस ट्राफी में उन्होंने 9 ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट लिए। इससे पहले अहमदाबाद में वर्ष 2023 में विश्वकप के मैच में उन्होंने दस ओवर में 35 रन देकर दो विकेट हासिल किए। वहीं दो साल पहले कोलंबो में हुए एशिया कप के शुरुआती मैच बारिश के कारण रद होने के चलते कुलदीप को मौका नहीं मिला था लेकिन सुपर-4 में चाइनामैन ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट लेते हुए टीम इंडिया को जीत दिलायी थी।
पाकिस्तान के खिलाफ वर्ष 2019 में मैनचेस्टर इंग्लैंड में हुए मैच में कुलदीप ने 9 ओवर में एक मेडन सहित 32 रन देकर दो तथा वर्ष 2018 एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में उन्होंने दस ओवर में 41 रन देकर दो विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी थी।