एशिया कप के पहले मैच में यूएई के खिलाफ मात्र सात रन देकर झटके चार विकेट
अभी तक चिर प्रतिद्वंद्वि टीम के खिलाफ खेले छह मैचों में ले चुके हैं 14 विकेट
Kanpur । चाइनामैन कुलदीप यादव ने एशिया कप के पहले ही मैच में मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ चार विकेट लेकर उसे घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। भारत की जीत के हीरो रहे कुलदीप के इस प्रदर्शन को देखकर चिर प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तानी टीम के जरूर पसीने छूटने लगे हैं। कुलदीप हमेशा से पाकिस्तान के खिलाफ काल साबित हुए हैं और 14 सितम्बर को एशिया कप में होने वाले मुकाबले में भी टीम इंडिया की जीत में वह मुख्य जिम्मेदारी निभा सकते हैं।
41 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 73 विकेट ले चुके चाइनामैन को टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे में एक भी मैच में अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि एशिया कप के पहले मैच में जैसे ही उन्होंनें गेंद थामी तो यूएई के बल्लेबाजों का पतन शुरू हो गया। इस मैच में कुलदीप ने 2.1 ओवर में मात्र सात रन देकर चार विकेट लिए।
भारत का अगला मैच 14 को पाकिस्तान के खिलाफ है और कुलदीप एक बार फिर तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप पहली बार टी-20 मैच खेलेंगे। हालांकि कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक छह वनडे मैच खेले हैं। जिसमें विश्वकप, एशिया कप और चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले शामिल हैं। इन सभी मैचों को मिलाकर कुलदीप ने 14 विकेट हासिल किए हैं। इसी वर्ष फरवरी में दुबई में चैम्पियंस ट्राफी में उन्होंने 9 ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट लिए।
इससे पहले अहमदाबाद में वर्ष 2023 में विश्वकप के मैच में उन्होंने दस ओवर में 35 रन देकर दो विकेट हासिल किए। वहीं दो साल पहले कोलंबो में हुए एशिया कप के शुरुआती मैच बारिश के कारण रद होने के चलते कुलदीप को मौका नहीं मिला था लेकिन सुपर-4 में चाइनामैन ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट लेते हुए टीम इंडिया को जीत दिलायी थी।
पाकिस्तान के खिलाफ वर्ष 2019 में मैनचेस्टर इंग्लैंड में हुए मैच में कुलदीप ने 9 ओवर में एक मेडन सहित 32 रन देकर दो तथा वर्ष 2018 एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में उन्होंने दस ओवर में 41 रन देकर दो विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी थी।
पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए हमेशा ही गेम चेंजर साबित हुआ है, और इस बार भी उनसे यही उम्मीद है कि वे एशिया कप में टीम को जीत की तरफ लेकर जाएंगे।