Kanpur । कानपुर सहोदय स्कूल (केएसएस) जोन-ए क्रिकेट टूर्नामेंट बालक 20 से 22 नवंबर तक चौबेपुर
स्थित विन्यास पब्लिक स्कूल में आयोजन हो रहा है। गुरुवार को चार मुकाबले खेले गए। पहले मैच में सर पदमपत सिंहानिया ने गुरुनानक को नौ विकेट से मात दी। दूसरे मैच में वीवीआईपी स्कूल ने गौरव इंटरनेशनल स्कूल को 15 रन से हराया।
तीसरे मैच में सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल ने नर्चर इंटरनेशनल को 39 रन से पराजित किया। चौथे मैच में मंटोरा स्कूल ने नारायण ईटी को 62 रन से मात दी।
विन्यास स्कूल मैदान पर खेले गए पहले मैच में गुरुनानक स्कूल की पूरी टीम 8 ओवर में चार विकेट पर 45 रन बनाए। जवाब में सर पदमपत सिंहानिया स्कूल ने 4.1 ओवर में एक विकेट पर 46 रन बनाकर मैच जीता। जीत में अनंतदीप ने 21 रन बनाए।
प्लेयर ऑफ द मैच अभय शुक्ला को तीन विकेट लेने के लिए दिया गया। दूसरे मैच में वीवीआईपी स्कूल ने 8 ओवर में छह विकेट पर 74 रन बनाए। जवाब में गौरव इंटरनेशनल स्कूल 8 ओवर में पांच विकेट पर 59 रन ही बना सका। प्लेयर ऑफ द मैच कृष्णा दुबे को दो विकेट के लिए चुना गया। तीसरे मैच में सेठ आनंदराम जयपुरिया ने 8 ओवर में आठ विकेट पर 88 रन बनाए। जवाब में नर्चर इंटरनेशनल स्कूल 8 ओवर में आठ विकेट
पर 49 रन ही बना सका।
प्लेयर ऑफ द मैच शुभ यादव को 20 रन व एक विकेट के लिए दिया गया। चौथे मैच में मंटोरा स्कूल ने 8 ओवर में तीन विकेट पर 103 रन बनाए। जवाब में नारायाणा की टीम 8 ओवर में नौ विकेट पर 41 रन ही बना सकी। प्लेयर ऑफ द मैच आयुष को 26 रन व दो विकेट लेने के लिए दिया गया।


