Kanpur ।केएसएस जोन-ए शतरंज प्रतियोगिता कल्याणपुर स्थित वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल में 22 से 23 अगस्त होगी। इसमें सीबीएसई जोन ए के स्कूलों से 135 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें पहले दिन चार राउंड के मुकाबले खेले गए।पहले दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ डायरेक्टर वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल की डायरेक्टर साहिबा रहमान ने काले मोहरों से चाल चलकर किया।
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल सुमिता मुखर्जी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में चीफ आर्बिटर हरीश रस्तोगी जबकि अनिल बाजपेई , प्रशांत पांडे, सुरेंद्र शुक्ला, आर के यादव , कु० प्रशंसा वर्मा ने सहायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता का संचालन स्कूल की कोऑर्डिनेटर शकुंतला यादव ने किया। इस मौके पर क्रीड़ा अधीक्षक दीपक अवस्थी, क्रीड़ा अध्यापिका शालिनी अवस्थी आदि मौजूद रहे। शनिवार को बालिका वर्ग में 16 टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे और इसके बाद विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।
4 राउंड के बाद टीमों की स्थिति—
8 अंक पर:- श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर।
7 अंक पर :- नर्चर इंटरनेशनल स्कूल कल्याणपुर।
6 अंक पर :- डीपीएस कल्याणपुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म आजाद नगर, द चिंटल स्कूल कल्याणपुर।
5 अंको पर :-डीपीएस आजाद नगर , सुघर सिंह अकादमी कोयला नगर, सर पदमपत सिंघानिया कमला नगर।