Sunday, January 18, 2026
HomeखेलKanpur : केएसपीएल: सक्सेस क्रिकेट क्लब, जेम्स इलेवन और बंसीवाला इलेवन की...

Kanpur : केएसपीएल: सक्सेस क्रिकेट क्लब, जेम्स इलेवन और बंसीवाला इलेवन की जीत

Kanpur। कानपुर सुपर प्रीमियर लीग के तहत रविवार को सात मुकाबले खेले गए, जबकि दो मैचों में टीमों के न पहुंचने पर वॉकओवर का फैसला हुआ। पहला मुकाबला श्यामनगर स्थित आरपीसीए मैदान पर खेला गया। जहां सक्सेस क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 184 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर शमशेर्स की टीम 25 ओवर में पांच विकेट पर 165 रन ही बना सकी। इस तरह सक्सेस क्रिकेट क्लब ने 19 रन से जीत दर्ज की।

प्लेयर ऑफ द मैच दानिश को चुना गया। दूसरा मुकाबला एनके क्रिकेट मैदान पर खेला गया। इसमें ईस्टन वॉरियर्स की टीम 24.1 ओवर में 109 रन पर सिमट गई। जवाब में विरोधी टीम ने 16.1 ओवर में चार विकेट पर 112 रन बनाकर मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच फातिर बने।तीसरा मुकाबला जाजमऊ स्थित जेम्स मैदान पर खेला गया, जहां जेम्स इलेवन ने 30 ओवर में पांच विकेट पर 204 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटीबी लीजेंड्स की पूरी टीम 28.2 ओवर में 193 रन पर ऑलआउट हो गई। जेम्स इलेवन ने यह मुकाबला 11 रन से जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच राघवेंद्र कनोजिया को चुना गया।

चौथे मुकाबले में कानपुर सुपर जाइंट्स की टीम 22.1 ओवर में 84 रन ही बना सकी। जवाब में होम फर्निश ने 17.5 ओवर में चार विकेट पर 85 रन बनाकर मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया।

प्लेयर ऑफ द मैच अमन तिवारी बने। पांचवां मुकाबला मंटोरा पब्लिक स्कूल मैदान पर खेला गया, जहां बंसीवाला इलेवन ने 30 ओवर में छह विकेट पर 187 रन बनाए। जवाब में कानपुर पैंथर्स की पूरी टीम 23.2 ओवर में 157 रन पर सिमट गई। बंसीवाला इलेवन ने यह मुकाबला 30 रन से जीत लिया।

प्लेयर ऑफ द मैच अभिनव टंडन चुना गया। छठे मुकाबले में श्यामनगर स्थित आरपीसीए मैदान पर जेएमडी इलेवन के मैदान पर न पहुंचने के कारण कानपुर वाइकिंग्स को वॉकओवर देकर विजेता घोषित किया गया। वहीं सातवें मुकाबले में कानपुर लीजेंड्स के न आने पर जीटीबी लीजेंड्स को वॉकओवर के आधार पर विजेता घोषित किया गया।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...