Kanpur । केएसपीएल क्रिकेट लीग में गुरुवार को पहले मैच में रेडविंग्स ने जारा फिजियो क्रिकेट इलेवन को
73 रन से मात दी। दूसरे मैच में रेनू ब्रॉडबैंड ने एसआईएस हॉस्पिटल को 55 रन से पराजित
किया।
अपोलो क्रिकेट मैदान पर पहले मैच में रेडविंग्स ने 20 ओवर में चार विकेट पर 195 रन बनाए।टीम से मो. फरहान ने 72, अरशद ने 39 व मुद्दसर रजा खान ने 30 रन बनाए, तो गेंदबाजी में समीर ने दो, अभिषेक श्रीवास्तव व प्रशांत ने एक-एक विकेट चटकाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जारा फिजियो क्रिकेट इलेवन की पूरी टीम 19.2 ओवर में 122 रन पर सिमट गई।
टीम से विक्रम ने सर्वाधिक 26 रन बनाए, तो गेंदबाजी में आतिफ वकील ने पांच विकेट अपने नाम किए। प्लेयर ऑफ द मैच आतिफ वकील को चुना गया। श्यामनगर स्थित आरपीसीए मैदान पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 151 रन बनाए। टीम से शिवा राजपूत ने 62 व अनुज सिंह ने 63 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में नीरज पाल ने दो, मोहित, अरुण कुमार
व रामजी यादव ने एक-एक विकेट चटकाया।
जवाब में एसआईएस हॉस्पिटल की टीम 20 ओवर में
नौ विकेट पर 96 रन ही बना सकी। टीम से देवांश ने 37 व विनय ने 18 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मन्नू सिंह ने चार, कार्तिक मिश्रा ने तीन विकेट झटके। प्लेयर ऑफ द मैच मन्नू सिंह को चुना गया।


