Kanpur । केएसपीएल क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मुकाबलों में रोमांचक खेल देखने को मिला। पहले
मैच में एनप्रीडिक्टेबल डॉट्स ने कानपुर पैंथर्स को 45 रन से हराया। दूसरे मैच में सीएसके इलेवन ने द लीजेंड्स किंग्स को छह विकेट से पराजित किया। तीसरे मुकाबले में मंटोरा क्रिकेट मैदान पर इलेवन कैपटीन ने विक्टरी वॉरियर्स को नौ विकेट से मात दी।
किदवईनगर स्थित राष्ट्रीय मैदान पर खेले गए पहले मैच में इनप्रीडिक्टेबल डॉट्स ने 23 ओवर में 148 रन बनाए। सिमर सिंह (36), अरुणेंद्र (25) और डॉ. तरुण गोयल (21) ने अहम योगदान दिया। गेंदबाजी में आशू ठाकुर ने चार और कासिफ ने तीन विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर पैंथर्स की टीम 15.1 ओवर में 103 रन पर सिमट गई। पारस (39) और कासिफ (29) ने संघर्ष किया। गेंदबाजी में नीरज शाक्य ने दो विकेट लिए। कासिफ पठान को प्लेयर
ऑफ द मैच चुना गया।
ट्रांस गंगा सिटी स्थित केसीजी क्रिकेट मैदान पर द लीजेंड्स किंग्स की टीम 17.3 ओवर में 62 रन पर ऑलआउट हो गई। अंकुर श्रीवास्तव (20) और चरणप्रीत (19) ही दहाई अंक तक पहुंच सके। गेंदबाजी में राज सचान और बलसुनीत राव ने तीन-तीन तथा नीरज तिवारी ने दो विकेट लिए। जवाब में सीएसके इलेवन ने 10.3 ओवर में चार विकेट पर 66 रन
बनाकर मैच जीत लिया।
मोहिब अंसारी (25) और दीपक कुमार (21) ने उपयोगी पारियां खेलीं। गेंदबाजी में मनोज ने दो विकेट लिए। बलसुनीत राव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार
मिला। मंटोरा क्रिकेट मैदान पर खेले गए तीसरे मुकाबले में विक्टरी वॉरियर्स ने 23.2 ओवर में 131 रन बनाए।
ईशू (46) और योगेश (33) ने टीम को संभाला। गेंदबाजी में शुभम कुमार ने तीन विकेट झटके। जवाब में इलेवन कैपटीन ने 12.2 ओवर में एक विकेट पर 132 रन बनाकर नौ विकेट से आसान जीत दर्ज की। शुभम कुमार (54) और अनंत पांडे (51) ने अर्द्धशतकीय पारियां खेलीं। शुभम कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।


