Kanpur । क्रीड़ा भारती महानगर इकाई की ओर से 14 फरवरी को शहर में रन फार राम का आयोजन किया जाएगा। इसमें शहर के युवा, महिला, पुरुष और बच्चे उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर देश की एकता और अखंड़ता के लिए दौड़ेंगे।
मंगलवार को हुई बैठक में क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष अजीत अग्रवाल ने महानगर जिला कार्यकारिणी की घोषणा। प्रांत मंत्री नीतू कटियार ने बताया कि खेल संवाद कार्यक्रम से युवा वर्ग को खेल के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नई कार्यकारिणी में सुनील सिंह को विभाग संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है।
राजुल खन्ना अध्यक्ष, केशव द्विवेदी, आशुतोष सत्यम झा, बसंत सक्सेना उपाध्यक्ष, श्याम मिश्रा मंत्री, संजय पाल और राघवेंद्र दीक्षित, संदीप कुमार, किशन को सह मंत्री बनाया गया। मातृशक्ति प्रमुख पद पर सविता, सह प्रमुख पर कंचन भारती और दिव्यांग प्रमुख पद पर सत्येंद्र यादव, दक्षिण जिला संयोजक संजीव दीक्षित, सह संयोजक नरेंद्र प्रताप सिंह को बनाया गया।


