- बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी समेत मुंबई का पीएसएम धोल व स्मिथ डांस ट्रुप देगा धमाकेदार परफार्मेंस
Kanpur: ग्रीनपार्क स्टेडियम में रविवार को कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) पूरी दुनिया के 200 से अधिक देशों में अपना लाइव प्रसारण कर भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग बनाने का कीर्तिमान रचने जा रहा है। बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी के अलावा मुंबई का पीएसएम धोल और स्मिथ डांस ट्रुप की धमाकेदार परफार्मेंस के साथ केपीएल का रंगारंग आगाज होगा। सायं 7.30 बजे से केपीएल का पहला मैच आरएलएल गंगा बिठूर और सीसामऊ सुपरकिंग्स के बीच खेला जायेगा।
अब ‘खेलेगा कानपुर, देखेगी दुनिया’
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन डा.संजय कपूर ने शनिवार को ग्रीनपार्क स्थित मीडिया सेंटर में प्रेसवार्ता में बताया कि हम रविवार को देश की सबसे बड़ी शहरी क्रिकेट आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। टूर्नामेंट में क्रिकेट के अलावा फिल्मी सितारों और अन्य धमाकेदार परफार्मेंस स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को रोमांचित करेगी। उन्होंने बताया कि पहले केपीएल का स्लोगन खेलेगा ‘कानपुर,देखेगा इंडिया’ था लेकिन अब बदलकर खेलेगा ‘कानपुर, देखेगी दुनिया’ हो गया है क्योंकि डीडी स्पोर्ट्स जहां देश में केपीएल का लाइव प्रसारण करेगा वहीं हमने पूरी दुनिया के 200 से अधिक देशों में कई चैनल के जरिए लाइव प्रसारण करने का अनुबंध किया है। जिसमें पाकिस्तान समेत एशिया, अफ्रीका, यूरोप, अमेरिका महाद्वीप के देश शामिल हैं।
दोपहर 3.30 बजे से होगी दर्शकों की इंट्री
डा. संजय कपूर ने बताया कि केपीएल का उद्घाटन समारोह सायं 5.30 बजे से शुरू होगा। वहीं दर्शकों की स्टेडियम में इंट्री दोपहर 3.30 बजे से शुरू हो जायेगी। चार बजे से फैन इंग्जेमेंट कार्यक्रम शुरू होंगे। जिसमें धर्मपाल और अन्नू अवस्थी दर्शकों के बीच जाकर फोटो और सेल्फी लेंगे। इसके बाद अंकित तिवारी समेत कई अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके बाद सांसद रमेश अवस्थी और हमारी सभी छह टीमों के विधानसभा के विधायक घंटा बजाकर केपीएल का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।
कपिका को किया लॉंच
केपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन डा.संजय कपूर ने प्रेसवार्ता में आज टूर्नामेंट के मेस्कॉट कपिका को भी लॉंच किया। उन्होंने बताया कि कपिका हमारे टूर्नामेंट की चमक को पूरी दुनिया में बिखेरने को तैयार है। इस मौके पर केपीएल के वेन्यू डायरेक्टर संजय तिवारी, मीडिया मैनेजर अहमद अली खान तालिब मौजूद रहे।