Kanpur । कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) में सोमवार को दूसरे दिन खेले गए मैच में मयूर मिराकिल्स कल्याणपुर ने आरएलएल गंगा बिठूर लीजेंट्स को 25 रन से हराया। सुमित सिंह राठौर की अर्द्धशतकीय पारी और सौरभ यादव की घातक गेंदबाजी के आगे गंगा बिठूर की पूरी टीम 18.5 ओवर में 120 रन पर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच का खिताब सौरभ यादव को मिला।

इससे पहले आरएलएल गंगा बिठूर लीजेंट्स ने टॉस जीतकर मयूर मिराकिल्स कल्याणपुर को बल्लेबाजी का न्योता दिया। प्रियांशु व सुमित सिंह की जोड़ी कुछ खास नहीं कर सकी और मयूर मिराकिल्स कल्याणपुर को पहला झटका प्रियांशु (12) के रूप में लगा। उनका कैच राहुल सिंह ने प्रशांत चौधरी की गेंद पर पकड़ा। जबकि, 33 रन के योग पर समन्वय दीक्षित (11) का विकेट गिरा, उन्हें विराट ने दीपांशु के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेजा। इसके बाद सुमित सिंह का साथ देने आए धनंजय यादव ने संभलकर खेलते हुए पहले टीम के 50 रन पूरे किए। इसी बीच सुमित सिंह ने मैदान के चारों ओर शार्ट लगाए और अपना अर्द्धशतक पूरा किया।

दोनों ने मिलकर मयूर मिराकिल्स कल्याणपुर का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। खतरनाक हो रही इस जोड़ी को 113 रन के योग पर प्रशांत चौधरी ने धनंजय यादव (27) को अमन के हाथों कैच करवाकर तोड़ा।

फिर तेजी से रन बनाने के चक्कर में सुमित सिंह (59) आउट हुए, उनको दीपांशु सिंह ने बोल्ड किया। इसके बाद मो. शारिम ने एक छक्का लगाकर टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाने का प्रयास किया। लेकिन, 140 रन के योग पर मो. शारिम (24) को दीपांशु सिंह ने बोल्ड किया। दो गेंद के बाद दिव्य प्रकाश (0) को प्रशांत चौधरी ने शुभम के हाथों कैच करवाया। जबकि 143 रन पर एक रन लेने के चक्कर में अमित पचेरा (2) को अमन ने रनआउट किया।
इस प्रकार की मयूर मिराकिल्स कल्याणपुर की पूरी टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 145 रन बना सकी। सौरभ यादव (2) रन नाबाद रहे, तो गेंदबाजी में प्रशांत चौधरी ने तीन, दीपांशु सिंह ने दो व विराट ने एक को आउट किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरएलएल गंगा बिठूर की शुरुआत बेहद खराब रही।

पांच रन पर राहुल सिंह (4) को सौरभ सिंह ने आउट किया, उनका कैच सुमित ने लपका। इसके अगले ओवर में मो. शारिम ने सागर शर्मा (0) को एलबीडब्लू कर तगड़ा झटका दिया। वहीं, तीसरा झटका भी मो. शारिम ने बिठूर को अमन (5) को आउट कर दिया। उस समय बिठूर का स्कोर 21 रन था।
इसके बाद कप्तान प्रशांत का साथ देने आए विराट आए और दोनों ने मिलकर स्कोर को पचास रन के पार पहुंचाया। हालांकि, तेजी से रन बनाने के चक्कर में प्रशांत (28) रन दीपांशु की गेंद पर सुमित सिंह को कैच दे बैठे। लेकिन, दूसरे छोर पर विराट ने तेजी से रन बनाने का सिलसिला जारी रखते हुए एक के बाद एक छक्के लगाए।
दिव्य प्रकाश ने सौरभ (8) को आउट किया, उनका शानदार कैच धनंजय ने पकड़ा। इसी बीच विराट ने चौका लगाकर टीम के 100 रन पूरे किए। शुभम चौधरी (3) को सौरभ ने सुमित के हाथों कैच करवाया। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज अधिक देर पर क्रीज पर नहीं टिक सका और पूरी टीम 18.5 ओवर में 120 रन पर सिमट गई। गेंदबाजी में सौरभ यादव ने पांच, मो. शारिम व दिव्य प्रकाश ने दो-दो व दीपांशु ने एक को आउट किया।