जीत में ऋषि खंडेलवाल ने ठोका शतक
Kanpur ।कानपुर खंडेलवाल प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में केपीएल पैंथर्स ने केपीएल टाइगर्स को सात विकेट सेे पराजित कर खिताब जीता। एनआरआई सिटी परिसर मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में इससे पहले मुख्य अतिथि एनआरआई सिटी के संस्थापक ओपी डालमिया ने गुब्बारे उड़ाकर शुरुआत की।
फिर केपीएल टाइगर्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 295 रन बनाए। इसमें प्रखर खंडेलवाल ने 164 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शुभम ने तीन को आउट किया। जवाब में केपीएल पैंथर्स ने 19.3 ओवर में तीन विकेट पर 299 रन बनाकर मैच जीता।
इसमें ऋषि खंडेलवाल ने 124 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में करन, दर्श ने दो-दो, आलोक, धीरज, पंकज, शुभ व केशव ने एक-एक को आउट किया।
प्लेयर ऑफ द मैच ऋषि खंडेलवाल को चुना गया। इस मौके पर संरक्षक सीताराम खंडेलवाल, अध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल, महामंत्री अशोक खंडेलवाल, गिरीश खंडेलवाल, मनमोहन खंडेलवाल, प्रतीक खंडेलवाल, राजेश खंडेलवाल, सुमित खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।