Thursday, January 22, 2026
HomeखेलKanpur: आज शाम चार बजे शहर में इन 30 जगहों से मिलेंगे...

Kanpur: आज शाम चार बजे शहर में इन 30 जगहों से मिलेंगे KPL के फ्री पास, देखे लिस्ट

Kanpur: ग्रीनपार्क स्टेडियम में दो मार्च से शुरू हो रहे कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) के फ्री पास गुरुवार को सायं चार बजे से शहर के 30 काउंटर से मिलने लगेंगे। वहीं ग्रीनपार्क काउंटर से दर्शकों को पास शुक्रवार से मिलेंगे।

केसीए चेयरमैन डा. संजय कपूर ने बताया कि केपीएल में दर्शकों की इंट्री पूर्णयता निःशुल्क है। किसी भी दर्शक को सीमेंट की पट्टियों में नहीं बैठाया जायेगा। इसलिए सभी कुर्सी वाली गैलरी को ही केपीएल में इस्तेमाल किया जायेगा। जिसमें वीआईपी, डायरेक्टर, ए पवेलियन, ए बालकनी, ए ग्राउंड शामिल हैं। वहीं खिलाड़ियों और वीआईपी मेहमानों के लिए प्लेयर्स पवेलियन रखा गया है।

डा. कपूर ने बताया कि ग्रीनपार्क काउंटर से निःशुल्क पास शुक्रवार से मिलेंगे हालांकि शहर में 30 अन्य काउंटर भी स्थापित किये गये हैं, जिसमें गुरुवार सायं चार बजे से फ्री पास मिलने लगेंगे। बशर्ते उन्हें अपना आईडी प्रूफ की फोटो कॉपी जमा करनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 10 से 15 हजार दर्शकों के आने की उम्मीद है, वहीं स्कूली बच्चों को भी प्रतिदिन मैच दिखाया जाएगा। इस दौरान उनके खान-पान की भी व्यवस्था की जायेगी।

इन काउंटर से मिलेंगे फ्री पास

  1. बाटू टेलीफोन प्वाइंट, गोविंद नगर
  2. बाटू टेलीफोन प्वाइंट, लाजपत नगर
  3. बाटू टेलीफोन प्वाइंट, काकादेव
  4. बाटू टेलीफोन प्वाइंट, दबौली
  5. एसएस ज्वेलर्स, बर्रा
  6. सोना ज्वेलर्स, बिराहना रोड
  7. स्माइल स्टोर, बिराहना रोड
  8. द हेजल नट फैक्ट्री, सिविल लाइंस
  9. जाफरान, कोका-कोला क्रासिंग
  10. स्पेजब्लेंड्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि., फजलगंज
  11. केरमिक मॉल, जीटी रोड
  12. रीजेंटा होटल, हर्ष नगर
  13. ग्रैंड पॉ, हर्ष नगर
  14. सान्वा रेस्टोरेंट, जाजमऊ
  15. सुरपाल टायर, जरीब चौकी
  16. जैन मार्बल, किदवई नगर
  17. हेरीटेज मार्बल, किदवई नगर
  18. कोहली जनरल स्टोर, नवीन मार्केट
  19. ट्रीट, नवीन मार्केट
  20. एबीसी न्यूज, साकेत नगर
  21. सर्राफ कूलिंग, संत नगर
  22. एब्स्यूलियूट स्टूडियो, शास्त्री नगर
  23. एक्लेयर्स, स्वरूप नगर
  24. थर्मोकेयर इंडस्ट्रीज, स्वरूप नगर
  25. फ्रेंजो गंगे क्लब, स्वरूप नगर
  26. एम्रोल्ड टॉवर, स्वरूप नगर
  27. कृष्णा कम्यूनिकेशन, कल्याणपुर
  28. लियॉन मार्केटिंग, विकास नगर
  29. तेजूमल, स्वरूप नगर
  30. सन एंड मून लाइट्स, तिलक नगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...