Kanpur ।देश की पहली पैसोंं व ग्लेमर की चकाचौंद से भरी किसी शहर द्वारा टी-20 क्रिकेट लीग के आयोजन का गवाह कानपुर शहर बनने जा रहा है। कानपुर स्पोर्ट्स मैनेजमेंट फाउंडेशन द्वारा 28 फरवरी से कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) का आयोजन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ग्रीनपार्क में किया जायेगा।
इस लीग के ब्रांड एम्बेस्डर टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज चाइनामैन कुलदीप यादव बनाये गये हैं। वहीं लीग के मेंंटोर की भूमिका बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला निभायेंगे।आईपीएल और यूपी टी-20 लीग की तर्ज पर आयोजित की जा रही इस लीग के आयोजन की जानकारी शनिवार को केसीए चेयरमैन डा. संजय कपूर ने ग्रीनपार्क में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि इस लीग में कानपुर के साथ ही प्रदेश के बोर्ड ट्राफी खिलाड़ियों समेत लोकल टैलेंट को बढ़ावा दिया जायेगा।
लीग में कुल छह फ्रेंचाइजी अपनी टीमें खरीदेंगी। जिसके लिए उन्हें 7.5 लाख रुपये पर्स वेल्यू दी गयी है। प्रत्येक टीम शहर की छह विधानसभाओं के नाम से होंगी। खिलाड़ियों को चार पूल में रखा गया है जिसमें पूल ए से डी तक के खिलाड़ियों को क्रमशः 30,20,10 व पांच हजार रुपये नीलामी के तहत खरीदे जाने पर मिलेंगे। इससे पहले यह खिलाड़ी जारी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से गुजरने के बाद 27 से 29 जनवरी तक कमला क्लब में ट्रायल देंगे। जहां से संंभावित खिलाड़ियों का चयन कर ट्रायल मैच पश्चात नीलामी प्रक्रिया में जायेंगे।
प्रत्येक टीम में 18 खिलाड़ी तथा चार सपोर्टिंग स्टाफ रहेगा। लीग की विजेता टीम को 11 लाख रुपए नगद पुरस्कार के अलावा उपविजेता, मैन आफ द सीरीज व मैच बनने वाले खिलाड़ियों पर भी पैसों की भरमार होगी। लीग में प्रत्येक फ्रेंचाइजी 40 से 45 लाख रुपये वहन करेगी ओवरऑल इस लीग की कीमत तीन करोड़ रुपये से ऊपर आंकी जा रही है। लीग में कुल 18 मैच खेले जायेंगे, प्रत्येक दिन दो मैच होंगे।
इसके लिए दर्शकों की इंट्री टिकट भी रखी जायेगी। मैचों का प्रसारण यू ट्यूब पर लाइव किया जायेगा। ओपनिंग सैरेमनी के साथ ही मैचों के दौरान फिल्मी हस्तियां व विभिन्न क्षेत्रों के सितारों को भी आमंत्रित किया जायेगा। मैच में चौके-छक्के पर चियरलीडर्स दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। रविवार को गैंजेस क्लब में केपीएल की सभी फ्रेंचाइजी की घोषणा की जायेगी।
इस दौरान गौरव सेठी, नवीन मेहलोत्रा, गौरव कनौडिया, अमित जैन, विनीत रूंगटा, केपीएल चेयरमैन अश्वनी कोहली, सीईओ मनीष मेहलोत्रा, केसीए अध्यक्ष एसएन सिंह, सचिव कौशल सिंह, उपाध्यक्ष संजय तिवारी, विनय आनंद, पीएस नेगी, अहमद अली खान तालिब, दिनेश कटियारआदि मौजूद रहे।