गोपनीय सूचना पर एक्शन, अवैध कारोबार संचालकों में मचा हड़कंप
Kanpur ।सिटी के युवाओं को नशे की राह पर धकेलने वाले अवैध हुक्का बारों पर अब पुलिस का डंडा जोरदार तरीके से चल पड़ा है। देर रात कोहना थाना पुलिस ने एक गोपनीय इनपुट पर दो जगहों — स्ट्रीट नाइट और ड्रामा रेस्टोरेंट पर फिल्मी अंदाज़ में दबिश देकर हड़कंप मचा दिया।
जैसे ही पुलिस का दल रेस्टोरेंट में दाखिल हुआ, अंदर बैठे युवा अचानक घबरा गए। कुछ कुर्सियों से उठकर इधर-उधर भागे तो कुछ हुक्का सेटअप हटाने की कोशिश करते दिखाई दिए। कुछ लोग बाहर निकलकर मोबाइल पर फोन मिलाते हुए भी देखे गए, लेकिन किसी की एक न चली।
टीम ने मौके पर कोयला, फ्लेवर, पाइप और अन्य अवैध उपकरण जब्त कर लिए। पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि यहां बिना लाइसेंस व नियमों के खिलाफ हुक्का परोसा जा रहा था और किशोरों को भी एंट्री मिल जाती थी।
थाना प्रभारी प्रतीक सिंह ने सख्त लहजे में कहा—
“अवैध हुक्का बारों का गैंग शहर में युवाओं के भविष्य से खेल रहा है। अब कोई भी बचकर नहीं जाएगा। अगली रेड और भी बड़ी होगी।”
क्यों बना पुलिस का टारगेट?
• बिना अनुमति हुक्का परोसना
• नाबालिगों को पहुंच
• नशे के कारोबार का बढ़ता नेटवर्क
• आसपास के स्कूल-कॉलेजों को टारगेट करना
पुलिस जांच में यह भी शक जताया जा रहा है कि इनके कनेक्शन नशे की सप्लाई चैन से भी जुड़े हो सकते हैं। इसलिए अब इस नेटवर्क की बैकएंड जांच शुरू कर दी गई है।अचानक हुई इस कार्रवाई से शहर के बाकी अवैध हुक्का बार संचालकों में खौफ फैल गया है। कई दुकानों ने रात में ही शटर गिरा दिया ताकि पुलिस की नजर से बचा जा सके।


