Sunday, November 16, 2025
HomeखेलKanpur : केकेपीएल सीजन-7 : मदर्स प्राइड बेव ड्राइवर्स और के. न्यूज...

Kanpur : केकेपीएल सीजन-7 : मदर्स प्राइड बेव ड्राइवर्स और के. न्यूज इंडिया ने दर्ज की जीत

तेजस और राघव ने जड़ा शतक

 

Kanpur । कानपु़र क्लब प्रीमियर लीग सीजन-सात (केकेपीएल सीजन-7) में गुरुवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में मदर्स प्राइड बेव ड्राइवर्स ने कानपुर क्रैकर्स को चार विकेट से पराजित किया। दूसरे मैच में के. न्यूज इंडिया ने के टू किंग्स को आठ विकेट से हराया।
कानपुर क्लब मैदान पर खेले गए पहले मैच में कानपुर क्रैकर्स ने 14 ओवर में पांच विकेट पर 218 रन बनाए।

टीम से राघव भाटिया ने 121 रन की शतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में कृष्णपुरी ने तीन, सुमित अग्रवाल और यश गुप्ता ने एक-एक विकेट चटकाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मदर्स प्राइड बेव ड्राइवर्स की टीम ने 14 ओवर में सात विकेट पर 223 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। जीत में वश ने 68, जीहान ने 62 रन की पारियां खेली, तो गेंदबाजी में अरुज टंडन व राघव भाटिया ने दो-दो विकेट चटकाए।

प्लेयर ऑफ द मैच राघव भाटिया को चुना गया। कानपुर क्लब मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में केटू किंग्स ने 14 ओवर में आठ विकेट पर 191 रन बनाए। टीम से देवांश ने 57 रन बनाकर अर्द्धशतक लगाया, तो विक्की ने 17, मोहित व कपिल ने 16-16 रन बनाए, तो गेंदबाजी में यश कनोडिया ने तीन, रजत जायसवाल ने दो विकेट अपने नाम किए।

जवाब में के न्यूज इंडिया ने 12.3 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन बनाकर मैच जीता। जीत में तेजस कनोडिया ने 134 रन की शतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में कपिल, वैभव और भारत अग्निहोत्री ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। इस मौके पर सचिव ऋषि कत्याल, सीसीपीएल के आयुक्त तनवीर लांबा, निदेशक राघवेंद्र चंद्र सेठ, संजय गुप्ता, सोनू छटवाल, उत्कर्ष गोयल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...