भारत में 67वें एक्सक्लूसिव शोरूम के साथ ब्रांड के विस्तार का सुनहरा सफर जारी
Kanpur । किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने उत्तर प्रदेश के कानपुर के जनरल गंज में अपने 13वें एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक अशुतोष कुमार और हरी कृष्णा ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया ने किया।
शुभारंभ के अवसर पर, किसना अपने ग्राहकों को विशेष ऑफर्स प्रदान कर रहा है – डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्जेस पर 50% से 100% तक की छूट और गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्जेस पर फ्लैट 25% की छूट। इसके साथ ही, आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए किसना ने अपना नया ‘अक्षया कलेक्शन’ भी लॉन्च किया है, जिसमें पारंपरिक शिल्प और आधुनिक डिजाइनों का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।
इस अवसर पर हरी कृष्णा ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया ने कहा, “उत्तर प्रदेश हमेशा से हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार रहा है, और इस राज्य में अपनी मजबूत उपस्थिति के साथ, हम कानपुर के उपभोक्ताओं का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं।
किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के निदेशक पराग शाह ने कहा, “हमें कानपुर में अपना शोरूम लॉन्च करने की बेहद खुशी है। यह शहर परंपरा और आधुनिकता का एक खूबसूरत संगम है, और हम अपने आभूषणों के माध्यम से इन्हीं मूल्यों को प्रतिबिंबित करने का प्रयास करते हैं।