Kanpur । डा.नागेंद्र स्वरूप मेमोरियल किड्स प्रीमियर लीग के पहले सेमीफाइनल में आईसीसी एकेडमी ने
वीएसआईसीएस इलेवन को 98 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में आरके बाजपेई इलेवन ने एनटी क्रिकेट एकेडमी को 27 रन से मात देकर फाइनल में स्थान पक्का किया।
फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर पहले सेमीफाइनल मैच में आईसीसी एकेडमी ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 159 रन बनाए। टीम से आदित्य प्रजापति ने 91 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में शिवांश ने तीन, हर्षित वर्मा, अखिल ने एक-एक विकेट झटका। जवाब में
वीएसआईसीएस इलेवन की पूरी टीम 15.5 ओवर में 61 रन पर सिमट गई। टीम से अपूर्व ने सर्वाधिक 17 रन बनाए, तो गेंदबाजी में आदित्य प्रजापति ने चार विकेट चटकाए।
प्लेयर ऑफ द मैच आदित्य प्रजापति को चुना गया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में आरके बाजपेई इलेवन ने 20 ओवर
में सात विकेट पर 127 रन बनाए। टीम से अयमन 65 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में वी द्विवेदी ने तीलन, कार्तिक गुप्ता ने दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए एनटी क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 17.5 ओवर में 99 रन पर ढ़ेर हो गई।
टीम से एसएम यादव ने सर्वाधिक 22 रन बनाए, तो गेंदबाजी में आशु सोनकर ने तीन व अब्दुल समद ने दो विकेट अपने नाम किए। प्लेयर ऑफ द मैच अयमन को चुना गया। यह जानकारी आयोजन सचिव एहसान इमरान ने दी।


