Kanpur । खेल निदेशालय उप्र की ओर से छत्तीसगढ़ में प्रथम खेलो इंडिया ट्रायल गेम्स होंगे। इसमें सात खेलों तीरंदाजी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, हॉकी, तैराकी, भारोत्तोलन, कुश्ती को लिया गया है। इसके लिए ट्रायल 13 जनवरी को विभिन्न इलाकों में होंगे।
यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी ग्रीनपार्क भानु प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि इच्छुक कानपुर के खिलाड़ी तय स्थल पर 13 जनवरी को ट्रायल के लिए पहुंच सकते हैं। इसमें तीरंदाजी का ट्रायल सोनभद्र, कुश्ती व एथलेटिक्स का मिर्जापुर, फुटबॉल, हौकी, तैराकी व भारोतोलन का वाराणसी में होगा।

