Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : कानपुर के खिलाड़ियों के लिए सात खेलों में खेलो इंडिया...

Kanpur : कानपुर के खिलाड़ियों के लिए सात खेलों में खेलो इंडिया ट्रायल 13 जनवरी को

Kanpur । खेल निदेशालय उप्र की ओर से छत्तीसगढ़ में प्रथम खेलो इंडिया ट्रायल गेम्स होंगे। इसमें सात ​खेलों तीरंदाजी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, हॉकी, तैराकी, भारोत्तोलन, कुश्ती को लिया गया है। इसके लिए ट्रायल 13 जनवरी को वि​भिन्न इलाकों में होंगे।

यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ा​धिकारी ग्रीनपार्क भानु प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि इच्छुक कानपुर के ​खिलाड़ी तय स्थल पर 13 जनवरी को ट्रायल के लिए पहुंच सकते हैं। इसमें तीरंदाजी का ट्रायल सोनभद्र, कुश्ती व एथलेटिक्स का मिर्जापुर, फुटबॉल, हौकी, तैराकी व भारोतोलन का वाराणसी में होगा।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...