Wednesday, October 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : मोतीझील में सजेगा खाटूश्याम का दरबार,भजन गायक कन्हैया मित्तल करेंगे...

Kanpur : मोतीझील में सजेगा खाटूश्याम का दरबार,भजन गायक कन्हैया मित्तल करेंगे बाबा का गुणगान

13 व 14 सितम्बर की आयोजित होगा श्याम महोत्सव

Kanpur ।श्याम जी मित्र मण्डल के द्वारा मोतीझील लॉन में 40 वा श्री श्याम महोत्सव 13 व 14 सितम्बर के को आयोजित होगा।महोत्सव में भजन गायक कन्हैया मित्तल बाबा का गुणगान करेंगे यह जानकारी पत्रकारवार्ता में अध्यक्ष संजय खेमका, महामंत्री गोपाल गुड़ियावाला,ने दी।उन्होंने बताया कि कलकत्ता के कारीगरों के द्वारा मिट्टी से राजमहल तैयार किया जा रहा है।

#kanpur

शनिवार, 13 सितम्बर रात्रि 9 बजे से प्रारम्भ होकर रविवार, 14 सितम्बर मध्य रात्रि प्रभू इच्छा तक चलेगा।महोत्सव में श्री श्याम प्रभू के जीवन चरित्र पर आधारित अखण्ड ज्योति पाठ, भव्य श्रृंगार एवं 56 भोग का आयोजन किया जायेगा।

यह उत्सव श्यामलीन पूज्यनीय श्रीमती कमला देवी कांकाणी (मौसी जी) कोलकाता के शुभ आशिर्वाद में सम्पन्न होगा।महोत्सव में मुख्य रूप से श्री कन्हैया मित्तल (चण्डीगढ़),सौरभ शर्मा (कोलकाता),सुश्री पाविन्दर पलक । फतेहाबाद),सुश्री रेशमी शर्मा (समस्तीपुर) एवंआशीष शामा (ग्वालियर) आदि विशेष गायक कलाकारों को आमंत्रित किया गया है।

महोत्सव में शनिवार,को श्री श्याम प्रभु के भजनों का रंगारंग कार्यक्रम, चंग उत्सव एवं निशान उत्सव होगा एवं श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ संदीप दीक्षित के द्वारा रविवार, 14 सितम्बर 2025 प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगा तत्पश्चात् भजन संध्या का आयोजन होगा जो मध्य रात्रि पर प्रभु की महाआरती के साथ सम्पन्न होगा।श्रीमहोत्सव में सुरक्षा की दृष्टि से सी. सी. टीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरे का भी प्रयोग किया जा रहा है।

जिसके लिए मण्डल ने अपने स्तर पर कुछ सदस्यों की एक टीम गठित की है जो महोत्सव के पल-पल की गतिविधियों पर दिन-रात निगरानी करेगी।महोत्सव के समापन में सोमवार, 15 सितम्बर 2025 सायं 6.00 बजे श्री श्याम प्रभु जी की शोभायात्रा फूलबाग से प्रारम्भ होकर श्री श्याम मन्दिर फीलखाना (मण्डल के मुख्य कार्यालय) में विराम लेगी और महाप्रसाद का भंडारा रविवार 21 सितम्बर 2025 प्रातः 10.00 बजे से बिरहाना रोड PNB बैंक के सामने होगा।

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल उत्सव संयोजक अनुपम अग्रवाल, गोविन्द अग्रवाल, संजय सरावगी, मनोज अग्रवाल, बनवारी लाल गुप्ता, श्याम गोयनका राकेश शर्मा,संस्थापक सदस्य अतुल अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल,अंकित मित्तल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

बनारसी मिष्ठान भंडार ने दी 2200 वर्ग गज जमीन 51 लाख दिए
श्याम जी मित्र मण्डल के अध्यक्ष संजय खेमका ने बताया कि बनारसी मिष्ठान भंडार के मालिक संजीव अग्रवाल ने बाबा के मंदिर निर्माण के लिए इस्कॉन मंदिर के पास 2200 गज जमीन व 51 लाख रुपए दान स्वरूप मंडल को दिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...