Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित केडीएमए लीग में मंगलवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। किदवई नगर स्थित साउथ मैदान में पहले खेलते हुए खांडेकर एकादश 23 ओवर में 146 रन तक पहुंच सकी। इसमें राहुल ने 35, आलोक ने 33 और अलमास ने 30 रन बनाए।
जवाब में नेशनल यूथ निर्धारित ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना सकी और खांडेकर एकादश ने मुकाबला 16 रन से जीता। वहीं, दूसरे मैच में कानपुर साउथ इग्लेट ने पहले खेलते हुए 30 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। इसमें सत्य प्रकाश ने 65 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
जवाब में स्पार्क एकादश 161 रन ही बना सका। स्पार्क की ओर से पवन मिश्रा ने 80 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया। लेकिन दूसरे छोर पर कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका।